IRCTC : रेलवे का Confirm Tatkal App कैसे करता है चंद मिनट में टिकट कन्‍फर्म जानें?

IRCTC : रेलवे का Confirm Tatkal App कैसे करता है चंद मिनट में टिकट कन्‍फर्म जानें?

कन्‍फर्म तत्‍काल ऐप, कैसे करें ऐप डाउनलोड, ऐसे होगीं समय की बचत,  कंफर्म टिकट ऐप के फायदे जाने सम्‍पूर्ण जानकारी 2022 

कन्‍फर्म तत्‍काल ऐप (Confirm Tatkal App)

इंडियन रेलवे (Indian Railway) की ट्रेन का सफर सबसे सुरक्षित माना जाता हैं इसलिए लाखों लोग प्रतिदिन ट्रेन से ही सफर करते हैं। लेकिन कई बार लोगों को तत्काल यात्रा करना पड़ता है जिसका टिकट तो हो जाता हैं पर कन्‍फर्म नहीं हो पाता। इस समस्‍या के समाधान के लिए यात्रियों के लिए कन्‍फर्म तत्‍काल ऐप लांच किया गया।

अगर आप एसी कोच में तत्‍काल टिकट बुक करना चाहते हैं तो उसके लिए सुबह 10:00 बजे से बुकिंग शुरू हो जाती हैं यदि आप स्लीपर कोच में तत्काल टिकट बुक करना चाहते हैं तो उसके लिए सुबह 11:00 बजे से बुकिंग शुरू हो जाती है। यह बुकिंग आप कन्‍फर्म टिकट ऐप या भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट दोनों से कर सकते हैं।

कन्‍फर्म टिकट ऐप तत्काल टिकट बुकिंग के लिए बस यात्रियों से अतिरिक्त शुल्क लिया जाता है। और तत्काल टिकट रद्द करने की सुविधा मुफ्त देता है।

कैसे करें ऐप डाउनलोड (How to Download App)

कन्‍फर्म टिकट ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही इसे आरसीटीसी की नेक्स्ट जेनरेशन ऐप के जरिए भी डाउनलोड किया जा सकता है। इस ऐप में आप ट्रेन में सीट की उपलब्धता भी चेक कर सकते हैं।

समय की बचत (Time Saving)

रेल्‍वे की टिकट बुक करते समय अपनी जानकारी भरने के बाद कई बार कैप्‍चा कोड डालने में ही समय लग जाता है। जिसके  कारण टिकट बुक करने में काफी समय लग जाता है और टिकट वेटिंग वाला मिलता है। इससे बचने के लिए यह ऐप एक ऑप्शन देता है। इस ऐप के जरियें आप अपने परिवार सहित सारी जानकारी पहले ही सेव करके रख सकते हैं।  जिससे आपको बार-बार जानकारी नहीं भरनी होगी और बुकिंग के वक्त समय बच जाएगा, जिससे तत्काल में कन्‍फर्म टिकट मिलने का चांस बढ़ जाएगें।

भुगतान सुवि‍धा (Payment Facility)

कन्‍फर्म टिकट ऐप में आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, वॉलेट और UPI की मदद आसानी से पेमेंट कर सकते हैं। साथ ही आप इस ऐप के वॉलेट में पैसा डाल कर रखें सकते हैं।

कन्‍फर्म टिकट ऐप के फायदे (Confirm Tickets App Benefits)

  • इस ऐप के माध्‍यम से आप तत्काल कोटा टिकट बुक करने के साथ मौजूद सीटों की जानकारी प्राप्‍त कर सकते हैं।
  • कन्‍फर्म टिकट ऐप में ट्रेन नंबर डालकर खाली सीटों के बारे में पता लगा सकते हैं।
  • इस ऐप के माध्‍यम से आपको घर बैठे संबंधित रूट पर चलने वाली सभी ट्रेनों में बची हुई तत्काल टिकट की जानकारी मिल सकती हैं।
  • आप इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
  • इस ऐप को डाउनलोड करके पहले ही आप अपनी जानकारी सेब करके रख सकते हैं।
  • ऐप के माध्यम से ही रेलवे से जुड़ी सभी जानकारी घर बैठे प्राप्‍त कर सकते हैं।
Royal
CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!