प्रशासनिक अमला देख रोड पर ही रेत खाली करके भागा डंपर, रेत उठाने की मची होड़

प्रशासनिक अमला देख रोड पर ही रेत खाली करके भागा डंपर, रेत उठाने की मची होड़

इटारसी। आज सुबह से ग्राम जुझारपुर में लावारिस पड़ी रेत की लूट मच गई। सूत्रों का कहना है कि रात में किसी डंपर से यह रेत यहां डाली गई है।
माना जा रहा है कि प्रशासनिक अमले की जांच के दौरान अज्ञात डंपर चालक ने यहां रेत फैंककर खाली डंपर लेकर भाग गया। सुबह जब कुछ ग्रामीणों ने रेत देखी तो साइकिल और मोटर साइकिल से बोरियों में भर-भर कर रेत उठाकर ले जाना शुरू कर दिया। यह घटना इटारसी देहरी मार्ग पर ग्राम जुझारपुर में रेलवे गेट के समीप हुई है।
इस मामले में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मदन सिंह रघुवंशी का कहना है कि रात को तवा की रेत खदान से रेत चोरी होने की सूचना पर मरोड़ा मार्ग और जुझारपुर तक जांच की कार्यवाही की गई थी, इसमें से एक डंपर भाग निकला था, जिसे बाद में पकड़ लिया गया। अभी मौके पर सनखेड़ा रोड पर माइनिंग विभाग के साथ कार्यवाही की जा रही है। जुझारपुर में ग्रामीणों द्वारा रेत उठाकर ले जाने की जानकारी आप से ही मिली है, हम माइनिंग का अमला भेज रहे हैं।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!