रेल कर्मियों ने ली राष्ट्रीय एकता की शपथ, विद्यार्थी रन फॉर यूनिटी में दौड़े

रेल कर्मियों ने ली राष्ट्रीय एकता की शपथ, विद्यार्थी रन फॉर यूनिटी में दौड़े

इटारसी/भोपाल। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) का जन्म दिवस पूरे भोपाल मण्डल में राष्ट्रीय एकता दिवस (national unity day) के रूप में मनाया गया। इस दौरान कर्मचारियों ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ली तो इटारसी में रेलवे स्कूल के बच्चों ने रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया।

भोपाल मंडल कार्यालय के प्रांगण में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में मण्डल रेल प्रबंधक सौरभ बंदोपाध्याय (Divisional Railway Manager Saurabh Bandopadhyay) ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।

आज भोपाल मंडल के सभी स्टेशनों, डिपो कार्यालयों में नामित अधिकारियों, स्टेशन/डिपो प्रभारियों द्वारा राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई। राष्ट्रीय एकता दिवस पर आज रेलवे स्कूल न्यू यार्ड इटारसी के विद्यार्थियों ने रन फार यूनिटी का आयोजन किया।

रेल सुरक्षा बल द्वारा राष्ट्रीय एकता के लिए मण्डल कार्यालय से हबीबगंज रेलवे कॉलोनी तक मार्च पास्ट किया गया। रानी कमलापति स्टेशन पर एयर कॉन्कोर्स में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जीवनी पर आधारित डिजिटल प्रदर्शनी लगाई गई।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: