इटारसी। ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन (AISMA) की दो दिवसीय केंद्रीय कमेटी की बैठक 7 और 8 सितंबर को बिलासपुर में आयोजित की गई। इस बैठक में देशभर के 230 स्टेशन मास्टर्स (SM) ने हिस्सा लिया।
भोपाल मंडल से चार स्टेशन मास्टर दिवाकर कुमार, रामेश्वर सिंह, सीएल माहोर और शुभम मीना इस बैठक में शामिल हुए। दिवाकर कुमार ने बताया कि बैठक के दौरान केंद्रीय पदाधिकारियों ने रेलवे की संरक्षा को बनाए रखने के लिए कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए।
प्रमुख मांगों में तीसरी लाइन में दो स्टेशन मास्टर्स की नियुक्ति, रात्रि ड्यूटी को सप्ताह में 7 दिन से घटाकर 4 दिन करना और खाली पदों को जल्द से जल्द भरना शामिल है।
भोपाल मंडल सचिव दिवाकर कुमार ने बताया कि इन मांगों को रेलवे प्रशासन के समक्ष पुरजोर तरीके से उठाया गया है, ताकि स्टेशन मास्टर्स के काम के बोझ को कम किया जा सके और रेलवे संचालन की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।








