निजीकरण, एनपीएस, महंगाई भत्ता रोकने पर फूटा रेलकर्मियों का गुस्सा

Post by: Rohit Nage

इटारसी। रेलवे में निजीकरण Privatization, न्यू पेंशन स्कीम New Pension Scheme और महंगाई भत्ता dearness allowance रोकने के खिलाफ आज रेलवे कर्मचारियों Railway employees का गुस्सा फूटा और सैंकड़ों रेलकर्मियों ने टीआरएस शेड TRS Shed में जाकर जमकर नारेबाजी कर अपना विरोध जताया। आज से इन मुद्दों को लेकर पश्चिम मध्य रेलवे एम्पलाइज यूनियन West Central Railway Employees Union ने जन आंदोलन शुरु किया है जो 19 सितंबर तक जारी रहेगा।
आज सभी शाखाओं के प्रतिनिधि, युवा, महिला एवं कार्यसमिति की बैठक में आगामी जन आंदोलन की तैयारी पर मंथन एवं जनसंघर्ष हेतु टीम बनाने का कार्यक्रम है। आज से ही यूनियन ने आंदोलन को तीव्रता प्रदान कर दी है। आज डीजल शेड Diesel shed और टीआरएस शेड TRS Shed में कर्मचारियों ने इन मुद्दों को लेकर जमकर नारेबाजी कर अपना विरोध जताया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!