नर्मदापुरम की चार तहसीलों में हुई वर्षा, सबसे अधिक बनखेड़ी, सबसे कम इटारसी

Post by: Rohit Nage

Heavy rainfall in some districts, mostly rain or shower with thunder and lightning.

इटारसी। बीते चौबीस घंटे में नर्मदापुरम (Narmadapuram) जिले की चार तहसीलों में वर्षा दर्ज की गई है। इनमें बनखेड़ी (Bankhedi) में सबसे अधिक और इटारसी (Itarsi) में सबसे कम वर्षा हुई है।

बाढ़ कंट्रोल रूम (Flood Control Room) से मिली जानकारी के अनुसार बनखेड़ी में 15.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। इसके अलावा पिपरिया (Pipariya) में 14.3 मिमी, नर्मदापुरम में 3 मिमी और इटारसी में 2.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!