इटारसी। पिछली शाम से बारिश का दौर प्रारंभ हुआ। जिले में सबसे अधिक वर्षा 2.2 मिलीमीटर पचमढ़ी में दर्ज हुई। पचमढ़ी के रास्ते जिले में प्रवेश कर मानसून लगभग संपूर्ण जिले को कवर कर चुका है। जिले में कहीं न कहीं रिमझिम बारिश और आसमान पर बादलों की मौजूदगी है, साथ ही ठंडी हवाएं चल रही हैं।
मौसम विभाग के अनुसार पिछले चौबीस घंटे में इटारसी में 1.2 मिलीमीटर, पचमढ़ी में 2.2 मिलीमीटर और और माखननगर में 2 तथा सोहागपुर में 1 मिमी वर्षा दर्ज हुई। नर्मदापुरम, सिवनी मालवा, पिपरिया, बनखेड़ी, डोलरिया में वर्षा दर्ज नहीं हुई है।






