- पास आये जुपिटर एवं रिंग के साथ सेटर्न को देखा टेलिस्कोप से
- मून के मनमोहक अवलोकन के साथ देखा विशाल बृहस्पति
- राजेश पाराशर की आम लोगों के लिये वैज्ञानिक पहल
इटारसी। बृहस्पति की साल में एक बार पृथ्वी के सबसे नजदीक आने वाली खगोलीय घटना की वैज्ञानिक जानकारी देने खगोल वैज्ञानिक राजेश पाराशर ने आमलोगों के लिये स्टारगेजिंग कार्यक्रम का आयोजन किया। 8 तथा 12 इंच विशाल न्यूटोनियन टेलिस्कोप की मदद से सौरमंडल के सबसे बड़े ग्रह बृहस्पति के विशाल रूप को उसके मून के साथ दिखाया गया।
राजेश पाराशर ने बताया कि जुपिटर एट पेरिजी तथा जुपिटर एट अपोजीशन की खगोलीय घटना के कारण जुपिटर या बृहस्पति इस साल के लिये पृथ्वी के सबसे नजदीक आकर तेज चमक माईनस 2.8 के मैग्नीटयूड के साथ अपेक्षाकृत बड़ा दिख रहा है । इस कार्यक्रम में आमतौर पर किताबों में रिंग के साथ देखने वाले शनि ग्रह को दर्शकों ने टेलिस्कोप की माध्यम से रिंग के साथ चमकता देखा।
इसके साथ ही हंसियाकार चंद्रमा के साथ वीनस का भी अवलोकन कराया जाकर इनकी वैज्ञानिक जानकारी दी गई । साईं फाच्र्यून कॉलोनी के पार्क में आयोजित इस कार्यक्रम में एमएस नरवरिया, कैलाश पटेल तथा गौरव मालवीय ने सहयोग किया।