इटारसी। रजक समाज के सर्वोच्च संगठन रजक पर्सनल लॉ बोर्ड के तत्वावधान में आज नर्मदापुरम जिला स्तरीय स्नेह मिलन सत्कार समारोह का सफल आयोजन किया। यह समारोह इटारसी के एलआईसी ऑफिस के पास स्थित ईश्वर रेस्टोरेंट में प्रात: 11 बजे से 12 बजे तक आयोजित हुआ।
आयोजन का उद्देश्य और मुख्य अतिथि
इस कार्यक्रम का आयोजन समाजसेवियों के सम्मान और उन्हें प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से किया गया था। समारोह में नगर पालिका अध्यक्ष, माननीय पंकज चौरे जी, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि पंकज चौरे ने इस आयोजन की जमकर सराहना करते हुए कहा, यह आयोजन समाजसेवियों का मनोबल बढ़ाता है और समाज के विकास के लिए आगे कार्य करने की प्रेरणा देता है।
आयोजकों ने जताया आभार
कार्यक्रम के समापन पर, रजक समाज के पदाधिकारियों ने आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी समाजसेवियों का आभार व्यक्त किया। आयोजक राजकुमार मालवीय राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, रजक पर्सनल लॉ बोर्ड, मध्य प्रदेश प्रभारी, अशोक मालवीय जिला अध्यक्ष, मनोज मालवीय समाजसेवी ने सभी समाजसेवियों जनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके सहयोग से ही यह आयोजन सफल रहा और समाज को गौरव मिला।








