महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित करने धन का संग्रह करेगा राजपूत समाज

Post by: Aakash Katare

– प्रतिमा स्थाापना के लिए बैठक का आयोजन

इटारसी। राजपूत समाज राजपूत कुल के अग्रज महाराणा प्रताप (Maharana Pratap) की प्रतिमा स्थापित करेगा। प्रतिमा स्थापना के लिए एक बैठक पुरानी इटारसी पिपलेश्वर गार्डन में आयोजित की गई। बैठक का प्रारंभ पूजा अर्चना के बाद जय भवानी, जय महाराणा के जयघोष से हुआ।

बैठक में सबसे पहले सभी ने प्रतिमा स्थापना करने के लिए अपनी सहमति दी। इसके बाद प्रतिमा स्थारना के लिए धनसंग्रह पर चर्चा की गई। प्रतिमा स्थाापना के लिए पहली राशि जो कि राजपूत समाज कल्याण शिक्षा समिति द्वारा 25 हजार रुपए दी गई इसी प्रकार अन्य सामाजिक बंधुओं ने भी मूर्ति के लिए कोष देने की घोषणा की।

खास बात यह है कि राजपूत समाज ने विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) के समक्ष महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित करने के लिए प्रस्ताव रखा था। इस प्रस्ताव का स्वीकार करते हुए विधायक डॉ.शर्मा (MLA Dr. Sharma) ने अपनी सहमति दी। इसके बाद समाज द्वारा प्रतिमा स्थापना के लिए प्रयास शुरू किये।

पुरानी इटारसी एसबीआई के पास होगी स्थापना

महाराणा प्रताप की प्रतिमा पुरानी इटारसी में एसबीआई के पास स्थापित की जाएगी। जिसका भूमि पूजन 4 दिसंबर को दोपहर 1 बजे डॉक्टर सीतासरन शर्मा की उपस्थिति में होगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!