राजपूत समाज ने की अस्त्र-शस्त्रों की पूजा, मनाई विजयादशमी

Post by: Rohit Nage

इटारसी। विजयादशमी पर्व (Vijayadashami festival) का राजपूत समाज के लिए विशेष महत्वि हैं। इस राजपूत समाज (Rajput society) अस्त्र-शस्त्रों की पूजा करता है। इस परंपरा का निर्वहन आज भी विजयादशमी पर किया गया।
विजयादशमी पर राजपूत समाज के तत्वावधान में सूरजगंज स्थित सरला मंगल भवन (Sarla Mangal Bhavan) में शस्त्र पूजा का आयोजन किया था। इस मौके पर मौजूद युवाओं और समाज के वरिष्ठों ने मां भगवती, क्षत्रिय कुल प्रवर्तक भगवान राम (Lord Ram) की पूजा अर्चना की इसके साथ ही शस्त्रों की पूजा अर्चना भी की गई। इस मौके पर जय भवानी, जय महाराणा और जय श्री राम के नारे लगाए। राजपूत समाज ने पूजा अर्चना के दौरान अपने अस्त्र -शस्त्र साथ लेकर सरला मंगल भवन पहुंचे थे। यहां मां भगवती और भगवान राम के चरणों सभी अस्त्र-शस्त्रों को सजाया गया था।
इस मौके पर कमल सिंह सोलंकी, प्रकाश राजपूत, हरिशंकर बैस, गजेंद्र सिंह चौहान, निर्मल राजपूत कृष्णा राजपूत, परेश सिकरवार, नितेश सिकरवार, कल्लू राठौड़, गोलू तोमर, मोती राजपूत, जवाहर राजपूत, मनीष तोमर, विक्रांत तोमर, सचिन राजपूत, आशीष सोलंकी, गोल्डी बैस, राम राजपूत, सौरभ राजपूत, दीपक सेंगर, बबली ठाकुर, संतोष राजपूत, दिनेश राजपूत, आकाश राजपूत, ऋषभ राजपूत, विकास पंवार, धर्मेश सोलंकी, बिट्टू राजपूत, तोशी राजपूत, विक्रम राजपूत, पुष्पराज सोलंकी, शशांक राजपूत, रुद्रांश राजपूत, अभिनाश तोमर, संजू राजपूत, प्रदीप तोमर, सिद्धांत तोमर, रोशन राजपूत, अभिषेक राजपूत, भावेश राजपूत, स्वकर्तिय चौहान, जित्तूज राजपूत, अतुल राजपूत, शुभम सिंह राठोड़, मोहन सिंह,सुभम सिंह राठोड़ , अभी सिंह बैस, तेज सिंह राजपूत सोलंकी मौजूद थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!