इटारसी। होटल द पार्क के सामने स्थित रेलवे ओवरब्रिज की खराब स्थिति को देखते हुए, रविवार 7 दिसंबर को राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया द्वारा इसका निरीक्षण किया जाएगा। यह निरीक्षण प्रात: 10:30 बजे शुरू होगा। इस दौरान रेलवे के संबंधित विभागों, जिनमें मुख्य रूप से इंजीनियरिंग विभाग शामिल है, के अधिकारी भी मौके पर उपस्थित रहेंगे। ये अधिकारी सांसद को ब्रिज के निर्माण की तकनीकी जानकारी और वर्तमान स्थिति का आवश्यक विवरण प्रदान करेंगे।
बदहाल ब्रिज से स्थानीय लोग परेशान
स्थानीय नागरिक लंबे समय से इस ब्रिज के पुनर्निर्माण का इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि यह ब्रिज बनने के तुरंत बाद ही क्षतिग्रस्त एवं गड्ढों में तब्दील हो गया था। इस कारण से यातायात में भारी असुविधा हो रही है। निरीक्षण के दौरान, सांसद नारोलिया ब्रिज की मौजूदा व्यवस्थाओं का बारीकी से मूल्यांकन करेंगी और रेलवे अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देने की संभावना है। क्षेत्रवासियों का मानना है कि यदि यह ब्रिज जल्द ही पूर्ण रूप से चालू हो जाता है, तो यातायात व्यवस्था में बड़ा सुधार होगा और रोज आवाजाही करने वालों को बड़ी राहत मिलेगी।








