- -शहरी आजीविका केंद्र में हुआ बैंक मित्र जिला अध्यक्ष का चुनाव
इटारसी। राष्ट्रीयकृत बैंक मित्र संघ के चुनाव आज हुए। प्रदेश स्तर के चुनाव में होशंगाबाद (Hoshangabad) जिले के लिए इटारसी (Itarsi) में वोटिंग की गई। यह चुनाव संघ के जिला अध्यक्ष के लिए कराया गया।
इस चुनाव में राष्ट्रीयकृत बैंक के कियोस्क चलाने वाले संचालक जिन्हें बैंक मित्र का नाम दिया गया शामिल हुए। यह चुनाव प्रदेश के सभी जिलों में कराए जा रहे हैं। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के बैंक मित्रों के पंजीकृत ट्रेड यूनियन, राष्ट्रीयकृत बैंक मित्र संघ के लिए पहली बार जिलाध्यक्ष पद के लिए हुए। शहरी आजीविका केंद्र इटारसी में हुए चुनाव में कुल 98 पंजीकृत बैंक मित्रों में से 58 बैंक मित्रों ने जिलाध्यक्ष पद हेतु वोट किया। जिलाध्यक्ष के चंद्रेश सोनी (Chandresh Soni) एवं राकेश कुमार दुबे (Rakesh Kumar Dubey) उम्मीदवार थे।
एलडीएम आरडी बघेल (RD Baghel) ने वोटों की गिनती की इसमें राकेश दुबे को वोट 44 मिले जबकि चंद्रेश सोनी को 14 वोट मिले और राकेश दुबे चुनाव जीत गए। चुनाव पी-वन अधिकारी राजेश्वर चौरे (Rajeshwar Chaure), पी-टू अधिकारी राकेश लौवंशी (Rakesh Lauvanshi) तथा पी-थ्री अधिकारी प्रकाश मालवीय (Prakash Malviya) द्वारा संपन्न हुआ। राज्य समिति से चुनाव हेतु मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रमोद दुबे (Pramod Dubey) एवं चुनाव समिति सदस्य शंकर खरवार (Shankar Kharwar) उपस्थित रहे। विजय प्रत्याशी राकेश दुबे को एलडीएम आरडी बघेल द्वारा प्रमाणपत्र देकर जिला अध्यक्ष घोषित किया।