इटारसी। डॉ. भीमराव अंबेडकर की 14 अप्रैल जयंती एवं चल समारोह धूमधाम से मनाने को लेकर आज एक बैठक का आयोजन समाज सेवी दिलीप मैना के निवास पर आयोजित की गई। जिसमें शनि मंदिर रैली निकालने को लेकर फैसला लिया गया।
भारत रत्न एवं संविधान निर्माता डा भीमराव अंबेडकर की 132 वीं जयंती 14 अप्रैल को लेकर मनाने को लेकर आयोजित की बैठक में निर्णय लिया गया कि चल समारोह शनि मंदिर से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गो से होता हुआ जयस्तंभ चौक पर सम्पन्न होगा। इस आयोजन को लेकर डा भीमराव अंबेडकर के अनुयायियों ने सोशल मीडिया के उपयोग का सूचना के लिए ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने की बात कही।
वहीं जयंती को लेकर यार्ड में सात दिवसीय आयोजन किया जाएगा जिसमे खेलकूद सहित अन्य प्रतियोगिता शामिल रहेगी। बैठक में निर्णय लिया गया कि चल समारोह पुरानी इटारसी से शाम 4 बजे निकाला जाएगा जो स्टेशन होता हुआ गांधी स्टेडियम, स्टेट बैंक से होता हुआ जयस्तंभ चौक पर समाप्त होगा। जयंती समापन के बाद समाजसेवी दिलीप मैना के निवास पुरानी इटारसी में भंडारे का आयोजन किया गया है जिसमें सभी साथियों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की।
बैठक में दिलीप मैना, मोहन झलिया, हरीश मालवीय, बाबूलाल केथवास,अजय अहिरवाल, किशोर मैना, अशोक शाकल्ले, ताराचंद राठौर, दिन्नु कंदारे, सोनू मैना, राजकुमार चितवारे, दीपू झारिया, प्रकाश केवट सहित भारी संख्या में बाबा साहब के अनुयायी मौजूद थे।