नर्मदापुरम जिले के सरकारी आवासीय विद्यालय में नाबालिग छात्र से दुष्कर्म

Rohit Nage

Updated on:

  • देहात थाना पुलिस ने पांच सीनियर स्टुडेंट्स के खिलाफ मामला दर्ज किया
  • परिजनों की शिकायत पर स्कूल प्रबंधन ने मामले को दबाने का किया प्रयास
  • तीन साल से प्रताडि़ता हो रहा था नाबालिग, पांचों आरोपी भी हैं नाबालिग

इटारसी। जिले के एक आवासीय विद्यालय (Residential School) में स्कूल के ही पांच सीनियर स्टुडेंट (Senior Student) द्वारा जूनियर स्टुडेंट (Junior Student) से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। देहात थाना नर्मदापुरम (Dehat Police Station Narmadapuram) में आरोपियों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। आरोपी भी नाबालिग बताये जा रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार नर्मदापुरम जिले के एक आवासीय विद्यालय में 5 सीनियर स्टुडेंट्स ने एक जूनियर स्टुडेंट को डरा-धमकाकर लगातार दुष्कर्म किया। इसके बाद लडक़े के तीखे विरोध के बाद उन्होंने यह काम तो बंद कर दिया लेकिन उसे लगातार चिढ़ाकर प्रताडि़त करते रहते थे।

सीनियर्स की प्रताडऩा से परेशान छात्र ने अपने परिजनों को घटना बतायी तो परिजनों ने स्कूल प्रबंधन से बात की। हालांकि स्कूल प्रबंधन ने मामले को दबाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन परिजनों ने कोई कार्रवाई न होते देख पुलिस में मामला ले जाना उचित समझा और आखिरकार सीनियर स्टुडेंट के खिलाफ देहात थाना नर्मदापुरम में दुष्कर्म का मामला पंजीबद्ध हो गया है। मामला पुराना होने के कारण उसे आईपीसी की धाराओं के तहत दर्ज किया है। पुलिस ने धारा 377 कुकर्म सहित अन्य धाराओं पास्को में मामला दर्ज किया है।

देहात थाने के टीआई प्रवीण चौहान (TI Praveen Chauhan) के अनुसार सरकारी आवासीय स्कूल में आठवी के छात्र के साथ 2 साल तक यौन शोषण हुआ, इसलिए केस दर्ज किया है। पीडि़त बच्चे के परिजनों के अनुसार 11 अगस्त को बेटे को स्कूल छोडक़र आए थे, रात में ही उसकी तबीयत खराब हो गई। सूचना मिली तो उसे घर ले आया था, तब उसने सारी बात बताई। तब हमने स्कूल प्रबंधन को शिकायत की लेकिन प्राचार्य ने कोई कार्रवाई नहीं की और अब तो हमसे बात भी नहीं कर रहे थे इसलिए थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

बच्चे ने बताया कि 3 साल पहले आवासीय स्कूल में एडमिशन हुआ था। यहां कुछ ही दिन बाद सीनियर छात्र उससे मारपीट करते और खाना भी छीन लेते थे। इसके बाद वे मेरे साथ कभी टॉयलेट में तो कभी छत पर ले जाकर गलत काम करने लगे। जब मैं विरोध ज्यादा करने लगा तो गलत काम तो नहीं करते थे, लेकिन मुझे चिढ़ाने लगे थे और मारपीट करते थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!