इटारसी। राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी जिला नर्मदापुरम इटारसी की सभी सदस्यों ने मिलकर प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी मुस्कान संस्था जाकर कन्या भोजन कराया एवं कन्याओं को उपहार दिया।
इस मौके पर बच्चियों के साथ कुछ एक्टिविटी भी करवाई। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अर्चना मालवीय, ब्लॉक अध्यक्ष चांदनी शुक्ला, महामंत्री ममता मालवीय, महासचिव साधना मालवीय, ज्योति तोमर, अन्नू सिंह, सपना चौहान, सोनम चौधरी, अंजलि चौधरी, सविता शर्मा आदि सम्मिलित रही।