भगवान आदिनाथ जयंती पर आदिनाथ की रथ यात्रा कल 16 मार्च को

Post by: Rohit Nage

इटारसी। भगवान आदिनाथ जयंती के उपलक्ष्य में भगवान आदिनाथ की रथ यात्रा कल 16 मार्च गुरुवार को निकाली जाएगी।
जयंती पर आयोजित कार्यक्रमों में प्रात: 7 बजे नियमित अभिषेक शांतिधारा, प्रात: 8 बजे श्री आदिनाथ भगवान की रथ यात्रा प्रारंभ होकर न्यास कॉलोनी के मुख्य मार्गों से होती हुई श्री महावीर जैन स्कूल कीर्ति स्तंभ से होते हुए पुन: आदिनाथ जिनालय आएगी।

प्रात: 10:30 श्रीजी के भ्रमण के पश्चात महा मस्तकाभिषेक एवं जलधारा, प्रात: 11 बजे श्री विद्यासागर निलय संत निवास का लोकार्पण पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीतासरण शर्मा एवं नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे के आतिथ्य एवं सकल जैन समाज की उपस्थिति में संपन्न होगा। दोपहर 12 बजे पात्र भावना (स्नेह भोज), रात्रि 7 बजे भक्तांबर पाठ एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम, नाटिका सम्राट से मुनिराज बनने की गाथा का मंचन होगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!