रौनक ने बीबीए में प्रावीण्य सूची में स्थान बनाया

Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। नगर के राठी (Rathi) परिवार के युवा रौनक राठी (Raunak Rathi) ने एनएमआईएमएस कॉलेज बेंगलुरु (NMIMS College Bengaluru) से बीबीए की परीक्षा में मेरिट लिस्ट (Merit List) में स्थान प्राप्त किया है।

इटारसी माहेश्वरी समाज (Itarsi Maheshwari Samaj) के उपाध्यक्ष अनिल राठी (Anil Rathi) के सुपुत्र रौनक ने एनएमआईएमएस कॉलेज बेंगलुरु से बीबीए की परीक्षा में मेरिट लिस्ट में स्थान पाकर इटारसी माहेश्वरी समाज का गौरव बढ़ाया है, समाज के सभी सदस्यों ने रौनक को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!