शांति समिति की बैठक हुई आयोजित
हरदा। दुर्गा उत्सव(Durga Utsav) का त्योहार 17 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा। जिसमें 25 अक्टूबर को दशहरा(Dasehra) तथा 30 अक्टूबर को मिलाद-उन-नबी(Milad-un-nabi) को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर संजय गुप्ता(Collector Sanjay Gupta) की अध्यक्षता में जिला शांति समिति(JIla santi samiti ki bethak)की बैठक कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित की गई। इस अवसर पर शांति समिति द्वारा सर्वसम्मति से आगामी त्यौहार को ध्यान में रखकर एवं कोविड संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए रावण दहन का कार्यक्रम सार्वजनिक रूप से न बनाने का निर्णय लिया गया एवं आगामी मिलाद उन नबी के अवसर पर जुलूस ना निकालने का आश्वासन दिया गया।
सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी
इस अवसर पर पुलिस द्वारा अपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण के लिए शांति समिति द्वारा बधाई प्रेषित की गई एवं सीसीटीवी कैमरे से निगरानी एवं घंटाघर के अतिक्रमण हटाने के सुझाव दिए गए। बैठक में कलेक्टर संजय गुप्ता(Collector Sanjay Gupta) के निर्देशन में डॉ. मनीष शर्मा(Dr. Manish Sharma) द्वारा उपस्थित समिति सदस्यों एवं अधिकारियों को कोविड-19 से संक्रमण के संबंध में जन जागरूकता हेतु कोविड-19 हेल्पडेस्क नंबर 1075 तथा जिले में संचालित फीवर क्लीनिक(Fever Clinic) की जानकारी दी गई। डॉ मनीष शर्मा ने उपस्थित सदस्यों को कोरोना संक्रमण के फैलाव एवं रोकथाम संबंधी जानकारी प्रदान की।
यह रहे मौजूद
बैठक में अध्यक्ष नगरपालिका हरदा सुरेंद्र जैन(Chairman Municipal Harda, Surendra Jain), पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल(Superintendent of Police Manish Kumar Agrawa), अपर कलेक्टर जेपी सैयाम(Additional Collector JP Saiyam) तथा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व(Subdivisional officer revenue) सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं समिति सदस्य उपस्थित रहे।