इटारसी। शासकीय कन्या महाविद्यालय इटारसी (Government Girls College, Itarsi) में स्नातक प्रथम वर्ष (First year of graduation) एवं स्नात्कोत्तर प्रथम सेमेस्टर (Postgraduate first semester) पाठ्यक्रमों हेतु प्रवेश से वंचित विद्याथियों के लिये सीएलसी पंचम चरण (CLC 5th Raund) के अंतर्गत पुनः पंजीयन एवं सत्यापन के लिए एक और अवसर दिया जा रहा है। उच्च शिक्षा विभाग ने सत्र 2020.21 के लिए अपंजीकृत आवेदकों के लिए स्नातक प्रथम वर्ष एवं स्नात्कोत्तर प्रथम सेमेस्टर पाठ्यक्रमों में प्रवेश से वंचित रहे विद्याथियों को ऑनलाइन प्रवेश हेतु सीएलसी पंचम चरण में स्नातक एवं स्नात्कोत्तर स्तर पर दिनांक 16 नवंबर से 20 नवंबर तक विद्यार्थियों के हित को देखते हुए अवसर दिया जाएगा। स्नातक एवं स्नात्कोत्तर में प्रवेश लेने वाले आवेदक अपना आवेदन पत्रों का सत्यापन किसी भी शासकीय महाविद्यालय में जाकर दिनांक 18नवबर से 21 नवंबर तक करा सकते हैं।
प्रतिदिन मेरिट सूची जारी
प्रवेश नोडल अधिकारी डॉ. संजय आर्य (Admission Nodal Officer Dr. Sanjay Arya) ने बताया कि महाविद्यालय द्वारा सीएलसी चरण की मेरिट सूची (Merit list) प्रतिदिन जारी की जाएगी। स्नातक प्रथम वर्ष एवं स्नात्कोत्तर प्रथम सेमेस्टर की मेरिट सूची में आने पर आवेदक आवंटित महाविद्यालयों में पोर्टल के माध्यम से डिजिटली ऑनलाइन शुल्क का भुगतान 18 से 23 नवंबर तक करना है।