15 अक्टूबर तक होंगे पंजीयन, 20 केंद्र बनाए
होशंगाबाद। धान की समर्थन मूल्य support price पर खरीदी के लिए किसानों के ऑनलाइन पंजीयन Online registration 15 सितंबर यानि आज से शुरू हो गए है। इसके लिए 20 केंद्र बनाए गए हैं। पंजीयन 15 अक्टूबर तक होंगे। राज्य सरकार द्वारा इस बार समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी होगी। पंजीयन कराने वाले किसान धान को समर्थन मूल्य पर बेच सकेंगे।
समय सीमा पर कराए पंजीयन
सहायक खाद्य नागरिक आपूर्ति नियंत्रक अनिल तंतुवाय ने किसानों से कहा कि वह उपज बेचने के लिए सही समय सीमा पर अपना पंजीयन कराए। किसान एमपी किसान एप ई.उपार्जन मोबाइल एप और ई.उपार्जन केंद्रों पर जाकर करा सकते हंै। खरीफ की फसलों में धान के लिए पंजीयन किया जा रहा है। पंजीयन के बाद किसानों को पूरी जानकारी मोबाइल स्क्रीन पर दी जाएगी। पंजीयन की सूचना किसानों को एसएमएस और उपार्जन पोर्टल के प्रिंट आउट के माध्यम से प्राप्त होगी। नए किसान मोबाइल एप के माध्यम से पंजीयन करा सकेंगे। भू.स्वामियों को पंजीयन के लिए दस्तावेज प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं है। सिकमी व वन पट्टाधारी किसानों को सिकमी अनुबंध पत्र व पट्टे की प्रति देनी होगी। किसानों को बैंक खाता नंबर और मोबाइल नंबर में ओटीपी आधारित संशोधन की सुविधा भी दी गई है।