मप्र के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश से फिलहाल राहत

Post by: Rohit Nage

Updated on:

Relief from heavy rain in most parts of Madhya Pradesh for the time being

इटारसी। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के अधिकांश जिलों में भारी बारिश से फिलहाल राहत मिलती दिखाई दे रही है। मध्यप्रदेश मौसम विभाग (Madhya Pradesh Meteorological Department) के अनुसार 16 सितंबर तक गरज-चमक के साथ हल्की बारिश के आसार हैं।

मप्र के अधिकांश जिलों में 12 से 16 सितंबर तक कभी-कभार हल्की बारिश के संकेत मिल रहे हैं। यानी भारी बारिश से राहत मिल रही है। अशोकनगर (Ashoknagar), शिवपुरी (Shivpuri), ग्वालियर (Gwalior), दतिया (Datia), श्योपुरकलॉ (Sheopurkalau), निवाड़ी (Niwari) में अगले चौबीस घंटे में बहुत भारी वर्षा की संभावना है। इन जिलों में आरेंज अलर्ट है।

दो जिलों भिंड और मुरैना में अधिकांश स्थानों पर गरज-चमक के साथ बहुत भारी वर्षा का रेड अलर्ट है। इन जिलों के अलावा राज्य के शेष जिलों में मौसम फिलहाल रिमझिम बारिश या बादलों वाला ही रहने वाला है।

error: Content is protected !!