श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर दुर्गा नवग्रह मंदिर में धार्मिक आयोजन प्रारंभ

Post by: Rohit Nage

इटारसी। श्री द्वारिकाधीश राम जानकी मंदिर समिति (Shri Dwarkadhish Ram Janaki Temple Committee) के अध्यक्ष एवं विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma) के अनुरोध पर संपूर्ण शहर एवं आसपास के ग्रामीण अंचलों में श्री अयोध्या जी (Shri Ayodhya Ji) में प्रभु श्री राम (Prabhu Shri Ram) की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर विभिन्न धार्मिक आयोजन किये जा रहे हैं।

15% Off
Coupon

टैली अधिकृत सेंटर नोबल कंप्यूटर सर्विसेज इटारसी द्वारा नर्मदापुरम जिले के ग्रामीण छात्रों को विशेष छूट दी जा रही है. आज ही संपर्क करें.

More Less
Expires on: 30-11-2024

इस श्रंखला में श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर लकडग़ंज (Shri Durga Navagrah Temple Lakganj) में चार दिवसीय धार्मिक आयोजन के द्वितीय दिवस जमानी चाल के 32 वर्ष पुराने बालाजी भजन मंडल के द्वारा श्री सुंदरकांड पाठ, श्री हनुमान चालीसा एवं प्रभु श्री राम के भजनों का प्रस्तुतीकरण किया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालु आयोजन में उपस्थित थे। करीब 3 घंटे तक यह धार्मिक आयोजन चला। मंदिर के पुजारी सत्येंद्र पांडेय एवं पीयूष पांडेय ने प्रभु श्री राम का पूजन अर्चन करवाया।

आरती के पश्चात प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का विश्राम हुआ। मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रमोद पगारे ने बालाजी मंडल के सभी सदस्यों और पदाधिकारी का आभार व्यक्त किया। श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर समिति के सचिव जितेंद्र अग्रवाल, कोषाध्यक्ष दीपक जैन एवं महेंद्र पचौरी, ओमप्रकाश केथवास, मयंक कलोसिया ने भजन मंडल के सदस्यों का स्वागत किया। आरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।

0 Reviews

Write a Review

Leave a Comment

error: Content is protected !!