दो जगहों पर आबकारी और पुलिस टीम की छापामार कार्रवाई, 9 आरोपी गिरफ्तार

Post by: Poonam Soni

11 प्रकरण कायम, 9 आरोपी Accused गिरफ्तार Arrested

होशंगाबाद। जिले में शराब माफियाओं Sharab mafias के खिलाफ आबकारी विभाग Excise Department और पुलिस टीम Police team की कार्रवाई लगातार जारी है। बुधवार को एसपी संतोष सिंह गौर SP Santosh Singh Gaur व जिला आबकारी अधिकारी अभिषेक तिवारी Excise Officer Abhishek Tiwari के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा परिवहन Illegal liquor transport , संग्रहण एवं निर्माण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान मे आज आबकारी व पुलिस ने मिलकर संयुक्त छापामार कार्रवाई कर शराब बनाने के अवैध अड्डो को हटा दिया है। साथ ही 9 लोगो को गिरफ्तार किया गया।

वही अन्य कीं तलाश जारी है। जिला आबकारी अधिकारी अभिषेक तिवारी ने बताया कि मुखबिरो से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस एवं आबकारी बल द्वारा योजनाबद्ध तरीके से अलसुबह बालागंज मोहल्ले Balaganj में चिन्हित स्थलों पर छापे मारे गए। इस दौरान घरों से ड्रामों एवं कुप्पों में तथा जमीन में गड़ा कर रखा हुआ महुआ लाहन लगभग ढाई हजार किलोग्राम तथा 110 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जब्त की गई। मौके से संबंधित आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ अपराध दर्ज किया।

यहां भी कार्रवाई कर सामान जब्त
तिवारी ने बताया कि इसके तुरंत बाद सिकलीकर मोहल्ले में कार्रवाई को अंजाम दिया गया। यहां भी कुछ घरों पर दबिश दी गई इस दौरान यहां पर लगभग 500 किलोग्राम महुआ लाहन एवं 10 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जब्त की गई। तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में कुल 3000 किलोग्राम महुआ लहान 120 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त की गई। 9 आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर 11 प्रकरण कायम किए। जब्त सामग्री की कीमत 1 लाख 20 हजार आंकी गई है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!