इटारसी। अखिल भारतीय क्षत्रिय सेवा दल की प्रदेश स्तरीय विशेष सभा ईश्वर रेस्टोरेंट इटारसी (Ishwar Restaurant Itarsi) में हुई। सभा में कमल सिंह ठाकुर (Kamal Singh Thakur) को प्रदेश अध्यक्ष, एवं अमर सिंह जादौन (Amar Singh Jadaun) को प्रदेश महासचिव नियुक्त किया।
इस दौरान समाज एवं संगठन को एकजुट कर समाज में फेल रही कुछ कुरीतियों को खत्म करने की शपथ दिलाई एवं संगठन के विस्तार को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा की गई।
बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य, प्रदेश प्रभारी जयसिंह राजपूत, नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष कमल सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष गौरीशंकर राजपूत, प्रदेश महासचिव अमर सिंह जादौन, हरिसिंह सोलंकी, इटारसी तहसील अध्यक्ष अनिकेत सिंह, महावीर सिंह जादौन, अतुल सिंह, नितिन सिंह, तरुण सिंह, नितिन राजपूत, हनुमत सिंह, डाल सिंह ,विक्की तोमर, रंजीत सिंह, एवं कई अन्य पद अधिकारी मौजूद रहे। सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितेश सिंह कछवाहा ने भी कमल सिंह ठाकुर एवं अमर सिंह जादौन को शुभकामनाएं भेजी।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
समाज से कुरीति मिटाने का लिया संकल्प


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com