होशंगाबाद। जिले के सभी नगरीय निकायों में सफाई कार्य की सघन निगरानी की जाए। सभी नगरपालिका वॉट्स ऐप नंबर जारी (municipal whatsapp number released) करें, जिसमें नागरिकों से प्राप्त सूचना पर तत्काल उस स्थान की सफाई की जाए। यह निर्देश कलेक्टर होशंगाबाद नीरज कुमार सिंह ने सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को दिए हैं।
बुधवार को कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए टीकाकरण अभियान की प्रगति, सफाई अभियान, अभिलेख शुद्धिकरण अभियान, धारणाधिकार आदि की विस्तृत समीक्षा की। कलेक्टर ने सभी सीएमओ को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र के अच्छा कार्य करने वाले सफाई कर्मियों को सम्मानित करें एवं लापरवाही करने वालों पर कार्यवाही की जाए। सभी एसडीएम, जनपद सीईओ, सीडीपीओ, बीएमओ को निर्देशित किया कि वे अपने अपने क्षेत्र में टीकाकरण महाअभियान में निर्धारित केंद्रों पर 100 फीसदी लक्ष्य हासिल करें।
सभी सीएमओ को पीएम स्वनिधि योजना तहत हितग्राहियों के प्रकरण शीघ्र स्वीकृत एवं वितरित कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया वे अभिलेख शुद्धिकरण अभियान के तहत राजस्व प्रकरणों का तेजी से निराकरण सुनिश्चित करें। बैठक में अपर कलेक्टर आदित्य रिछारिया एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम एवं सभी एसडीएम, जनपद सीईओ एवं सीएमओ उपस्थित रहे।