---Advertisement---
City Center
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए जिम्मेदारी तय, चौबीस घंटे काम करेगी नपा की टीम

By
On:
Follow Us

इटारसी। नगर पालिका (Municipality) ने मानसून में, बाढ़ की संभावित स्थिति से निबटने रणनीति बना ली है। बाढ़ नियंत्रण, राहत, लोगों को भोजन आदि पहुंचाने के लिए जिम्मेदारियां तय हो चुकी हैं। इसके लिए अधिकारी-कर्मचारियों के चार दल बनाये गये हैं जो भारी बारिश के वक्त चौबीस घंटे हर स्थिति से निबटने तैयार रहेंगे और हर स्थिति से सीएमओ को अवगत कराएंगे। सीएमओ टीम के साथ बाढ़ संभावित क्षेत्र में सतत निरीक्षण करेंगे। अतिवृष्टि के कारण शहर में बाढ़ की संभावना बनी रहती है। बाढ़ से नागरिकों को बचाने और राहत कार्यों के लिए नगर पालिका कार्यालय (Municipality Office) में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। कंट्रोल रूम (Control Room) में अधिकारी और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। ये कर्मचारी कंट्रोल रूम में मौजूद रजिस्टर में अतिवृष्टि एवं बाढ़ से संबंधित सूचना प्राप्त होने पर दर्ज कर सीएमओ ऋतु मेहरा (CMO Ritu Mehra) और नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Municipality President Pankaj Chaure) को सूचना देंगे। अतिवृष्टि एवं बाढ़ के वक्त सभी विभाग प्रमुख अपने स्टाफ सहित अनिवार्य रूप से कंट्रोल रूम में उपस्थित रहेंगे। कार्यालय अधीक्षक प्रतिदिन कंट्रोल रूम कर्मचारियों की समय अनुसार उपस्थिति चेक करके बाढ़ प्रभारी और सीएमओ को अवगत कराएंगे। इस दौरान अनुपस्थिति होने पर संबंधित पर कार्रवाई की जाएगी।

ये रहेंगे कंट्रोल रूम में तैनात

समय             कर्मचारी/मोबाइल    
  • प्रात: 8 से शाम 4         रामकिशन कोरी   7869502561, लवकेश पगारे 7987537324
  • शाम 4 से रात 12         सिद्धार्थ गायकवाड़ 9406944457 , रघुराज सिंह 9300720795
  • रात्रि 12 से सुबह 8         हरिनारायण चौहान 6232577748, छन्नूलाल प्रधान 9926367823
  • रेस्ट हेतु                 अजय यादव 9575169057] संतोष सराठे 9827655045

ये रहेगा मैदानी अमला

  • उपयंत्री मयंक अरोरा, बाढ़ नियंत्रण एवं सहायता के संपूर्ण कार्यों के प्रभारी रहेंगे। उनका मोबाइल नंबर 9575782787 है। सहयोगी कमलकांत बडग़ोती 8085841764, जगदीश पटेल 9340652449, केशव मालवीय मालवीय 9981282820 रहेंगे।
  • आदित्य पांडेय उपयंत्री मोबाइल 7003499290 के साथ केशव मालवीय 9981282820, राजेश दीक्षित 9754607450, अनिल शुक्ला समयपाल 9329547750, लोक कर्म शाखा मजदूरों के साथ सूचना प्राप्ति के 30 मिनट में पहुंचेंगे।
  • मयंक अरोरा 9575782787, अपने अधीनस्थ स्टाफ सुदेश महोरिया 9098358544, ओमप्रकाश मालवीय जमादार 7869317003 एवं दिलीप के अतिरिक्त अन्य सभी वार्डों के अधीनस्थ जमादारों व आवश्यकतानुसार सफाई कामगार सहित मय वाहन एवं जेसीबी, ड्रायवर-क्लीनर सहित सूचना प्राप्ति के 30 मिनट में उपस्थिति होंगे। आवश्यकता होने पर फायर ब्रिगेड भी उपलब्ध कराएंगे।
  • उपयंत्री मुकेश जैन, मोबा. 9425043180, आदित्य पांडेय 7003499290 अतिवृष्टि के समय आवश्यक व्यवस्थाओं में सहयोग हेतु सूचना प्राप्ति के 30 मिनट के अंदर कंट्रोल रूम में उपस्थित होंगे। सभी कर्मचारी अपना मुख्यालय इटारसी में रखकर अधीनस्थ स्टाफ वीरगंगा अहिरवार सरानि 7869705241, शैलेन्द्र दुबे सरानि 9752483888, रविशंकर सिंह सहायक ग्रेड-3, 8305983888 एवं सुमित इंगोले मोबाइल 9098746635 एवं राजस्व स्टाफ के साथ उपस्थित रहेंगे।
  • सुश्री मीनाक्षी चौधरी, सहायक यंत्री 8770250676 अतिवृष्टि के समय स्टाफ सहित सूचना प्राप्ति के 30 मिनट के भीतर उपस्थित रहेंगे।

चार दल ऐसे कार्य करेंगे

भारी वर्षा और बाढ़ की स्थिति में चार दल भी व्यवस्था में सहयोगी की भूमिका में रहेंगे।

दल क्रमांक 1 – संचार व्यवस्था प्रभारी मुकेश जैन 9425043180, अजय यादव 9575169057 रहेंगे। उनके दल में अन्य कर्मचारी रहेंगे जो कि सूचना प्राप्त होते ही रजिस्टर में दर्ज कर सीएमओ ऋतु मेहरा एवं बाढ़ प्रभारी मयंक अरोरा को देंगे। राहत कैंप में लोगों को भेजने की व्यवस्था, राहत कैंप में प्रकाश व अन्य व्यवस्था के लिए स्वच्छता निरीक्षक, विद्युत प्रभारी कार्यवाही कर व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे एवं संबंधित स्टाफ को अतिवृष्टिकाल में कार्यालय में उपस्थित होने की सूचना तत्काल देंगे।

दल क्रमांक 2- जल भराव की स्थिति में पानी निकालने के लिए दल प्रभारी मयंक अरोरा, सुदेश महोरिया जमादार सहित 8 पुरुष सफाई कर्मचारी रहेंगे। कर्मचारियों का चयन श्री अरोरा करेंगे। यह दल पानी निकासी के लिए आवश्यक कार्य करेंगा। दल के साथ जेसीबी मशीन भी रहेगी। अतिवृष्टि में यह व्यवस्था पूर्व से सुनिश्चित की जाएगी।

दल क्रमांक 3- बाढ़ की स्थिति में राहत शिविर में लंबे समय तक ठहरने की स्थिति में प्रभावित लोगों को भोजन के पैकेट्स तैयार कर पहुंचाने का कार्य करेंगे। इस दल के प्रभारी मयंक अरोरा, सतीश मिश्रा 9229924787 एवं अनुभव शुक्ला 9131117576, सुधीर मौर्य 9907040008 एवं भृत्य दिलीप चौरे, कैलाश बाथरी, मेघराज भाट, अनूप चौधरी भी शामिल रहेंगे।

दल क्रमांक 4- इस दल के प्रभारी आदित्य पांडेय रहेंगे। दल में सुरेन्द्र रावत 9690970904 रहेंगे। साथ में केशव मालवीय, राजेश दीक्षित तथा आवश्यकता अनुसार अपने औजारों सहित मजदूर, भत्य तथा एक वाहन भी रहेगा। यह दल शहर में भ्रमण कर जर्जर भवनों को चिह्नित कर आवश्यक कार्रवाई करेगा। जहां सक्षम स्वीकृति अथवा न्यायालयीन आदेश की आवश्यकता हो, वहां प्रकरण तत्काल सीएमओ के समक्ष प्रस्तुत कर समुचित आदेश प्राप्त करेगा। साथ ही शहर की आवागमन में पुलिया आदि की देखरेख करेगा। आवश्यकता होने पर पानी के निकास हेतु मदद भी इस दल द्वारा की जाएगी।

बाढ़ से बचाव हेतु आवश्यक सामग्री टॉर्च, ट्यूब, रस्सी, बल्ली, रेनकोट आदि स्टोर शाखा से तत्काल उपलब्ध करायी जायेगी जिसे बाद में वापस देना होगा। स्टोर कीपर राजेन्द्र मालवीय और कमलकांत बडग़ोती यह सुनिश्चित करेंगे। वर्षाकाल में नियमित सफाई होती रहे, मृत पशुओं को अविलंब हटाया जाकर उसका निस्तारण के लिए मयंक अरोरा एवं राजेन्द्र मालवीय समुचित कार्यवाही करेंगे। जगदीश पटेल स्वच्छता निरीक्षक के निर्देशन में अधीनस्थ स्टाफ से व्यवस्था करेंगे। इन स्थानों पर बनाए जाएंगे

राहत शिविर

1. शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक शाला पीपल मोहल्ला, 2. खेड़ा प्राथमिक शाला, 3. शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला पुरानी इटारसी, 4. प्राथमिक/ माध्यमिक शाला गांधीनगर, नाला मोहल्ला क्षेत्र, 5. शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला सूरजगंज, 6. शासकीय एमजीएम कालेज/ स्टेशनगंज शाला, 7. न्यास कालोनी का वाचनालय, 8. पुत्री शाला, गांधी वाचनालय, शिक्षक सदन, 9. हरिजन छात्रावास नाला मोहल्ला, 10. गोठी धर्मशाला, 11. गुरुद्वारा भवन, 12. श्री टैगोर स्कूल एवं 13. मराठी शाला। शालाओं और संस्थाओं के प्रभारियों को अतिवृष्टि के वक्त शाला के कक्ष, भवनों के कक्ष खोलने के लिए पाबंद किया जाएगा। 

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Nagar Palika Narmadapuram

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Narmadanchal News
Privacy Overview

This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.