इटारसी। मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल (MP Board of Secondary Education) ने आज कक्षा दसवी के नियमित और स्वाध्यायी परीक्षा परिणाम घोषित कर दिये हैं। किसी भी विद्यार्थी को अनुत्तीर्ण नहीं किया है। (#Mp Board) मंडल की ओर से दी गयी जानकारी में बताया है कि नियमित परीक्षा के लिए कुल 494142 बालक, 431071 बालिकाओं सहित 925213 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड हुए थे जिनमें से 5857 बालक, 3008 बालिकाओं सहित 8865 ने परीक्षा नहीं दी है। कुल 2269 के परिणाम रुके हैं जबकि 914079 के परिणाम घोषित कर दिये हैं।
घोषित परीक्षा परिणाम में 167040 बालक, 189542 बालिकाओं सहित 356582 प्रथम श्रेणी में उत्तीण हुए। 219027 बालक और 178599 बालिका सहित 397626 द्वितीय श्रेणी और 100917 बालक और 58954 बालिकाएं सहित 159871 तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। इस तरह से कुल 486984 बालक और 427095 बालिकाओं को मिलाकर 914079 कुल उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या रही है।
स्वाध्यायी परीक्षार्थियों में 52102 बालक, 26984 बालिकाओं को मिलाकर कुल 79086 रजिस्टर्ड हुए थे। कोई अनुपस्थित नहीं रहे हैं। सभी को तृतीय श्रेणी में पास किया गया है। बोर्ड के अनुसार उपरोक्त घोषित संख्या अनन्तिम है। रोके गये परीक्षाफल पूर्ण होने पर इसे संशोधित किया जा सकेगा।