इटारसी। सातों दिन व्यापार करने वालों का संगठन फुटकर विक्रेता महासंघ में अर्जुन भोला (Arjun Bhola) को अध्यक्ष और लीलाधर साजवानी (Leeladhar Sajwani) को सचिव बनाया है। उपाध्यक्ष पद पर महेश वलेचानी (Mahesh Valechani), देवेन्द्र पाराशर (Devendra Parashar) और सहसचिव अब्दुल समद (Abdul Samad) बनाये गये हैं।
संगठन में संरक्षक प्रमोद पगारे, मनोहर भारद्वाज, दौलतराम, कैलाश नवलानी, राजेश गुप्ता हैं। कार्यकारिणी सदस्य सिद्दीक कुरैशी, मनजीत छाबड़ा, पवन बोहरा, चंदन पाराशर, मेहमूद कादरी खान, भोला साहू, मोहनदास लालवानी, मंसाराम साजवानी, कमल गोविन्द अग्रवाल, अमन पोपली, मनीष मालवीय, बसंत लालवानी, अशोक, नरेश लालवानी शामिल किये हैं।
संगठन ने प्रस्ताव पारित किया है कि सभी 231 मुख्य बाजार दुकानदार एवं लगभग वार्डों के 400 दुकानदार ने मॉल(Mall) -मॉर्ट (Mart) की तरह सातों दिन व्यापार करने की छूट दी जाये या हमारे रविवार बंद के दिन मॉल व मार्ट बंद रहें। इसके लिए सरकार से मांग की थी। संगठन ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan), श्रम मंत्री, श्रम आयुक्त को मांग मांगने पर धन्यवाद दिया है। पांच लाख से कम आबादी वाले शहरों में माल व मार्ट की अनुमति न दी जाये, बड़े महानगर में आबादी अधिक होती है, तो छोटे दुकानदारों को कोई फर्क नहीं पड़ता, परंतु पांच लाख से कम आबादी वाले शहरों में छोटे दुकानदार प्रभावित हो रहे हैं, बेरोजगारी की समस्या आएगी, एक माल वाला एक हजार दुकानदारों का रोजगार बिगाड़ रहा है।
संगठन के संयोजक कर्मवीर गांधी ने कहा कि उन्होंने दो वर्ष पूर्व कैलीफोर्निया (California) की यात्रा की थी, वहां माल खुलने के बाद छोटी दुकानें बंद हो गयीं, मात्र मार्केट में टेलर (Tailor), ड्रायक्लीनर (Dry Cleaner), हेयर कटिंग (Hair Cutting), ब्यूटी पार्लर (Beauty Parlour) की दुकानें रह गयीं। दुकानदार माल, होटल, रेस्टॉरेंट में नौकरी कर रहे हैं। यूएसए (USA) की आबादी कम है तो उन्हें अन्य जगह रोजगार मिल गया, हमारे देश में ऐसी स्थिति नहीं है।