नर्मदापुरम। नगर पालिका कार्यालय के अमृता सभा कक्ष में तहसीलदार, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), अध्यक्ष नगर पालिका परिषद एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी नर्मदापुरम् ने 31 मई 2023 को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित सलकनपुर में देवी लोक कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने बताया कि नगर पालिका को 15 बसों के माध्यम हितग्राहियों को सलकनपुर ले जाने की व्यवस्था की है।
साथ ही नगरीय क्षेत्र के लोगों से अनुरोध किया है कि मुख्यंत्री के कार्यक्रम में सम्मिलत होने के लिये जो भी जाना चाहते हैं, वह 31 मई 2023 को प्रात: 8 बजे स्थानीय एसएनजी स्कूल एवं स्टेडियम में पहुंचकर बसों के माध्यम से जा सकते हैं। बसों में जाने वाले व्यक्तियों के लिये नाश्ता, भोजन, पानी की व्यवस्था की गई है।
बैठक के माध्यम से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नर्मदापुरम् ने निकाय क्षेत्र में नगर पालिका के सहायक राजस्व निरीक्षक एवं तहसील के पटवारियों के साथ किये जा रहे भूमिहीन व्यक्तियों के पट्टा हितग्राहियों के सर्वे कार्य की समीक्षा की तथा सभी को 31 मई 2023 तक पट्टे का मैदानी सर्वे कर जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये, साथ ही पट्टा सर्वे करते समय किन दस्तावेजों का एवं बातों का ध्यान रखना है, उसके संबंध में विस्तृत जानकारी भी सर्वे दल को उपलब्ध कराई है।
अध्यक्ष नगर पालिका नर्मदापुरम् ने सलकनपुर में आयोजित देवी लोक कार्यक्रम के लिये निकाय के लगाये गये कार्मचारियों एवं जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया है कि वह अधिक से अधिक व्यक्तियों को उक्त कार्यक्रम में शामिल करने की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें।