राष्ट्रीय कुराश में हिस्सा लेंगे ऋषिका और लक्ष्य

Post by: Rohit Nage

नर्मदापुरम। इंदौर में आयोजित राष्ट्रीय सब जूनियर कुराश स्पर्धा (National Sub-Junior Kurash Competition) में समेरिटन्स स्कूल (Samaritans School) की ऋषिका राजपूत (Rishika Rajput), लक्ष्य राठौर (Lakshya Rathore) और आर्या स्थापक (Arya Founder) ने हाल ही में आयोजित राज्य स्तरीय कुराश प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

अब उक्त खिलाड़ी राष्ट्रीय स्पर्धा में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) का प्रतिनिधित्व करेंगे। कोच वैशाली तिवारी, कुराश महासंघ राहुल व्यास, समेरिटंस स्कूल संचालक डॉ. आशुतोष कुमार शर्मा, प्राचार्य प्रेरणा रावत सहित अन्य लोगों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!