बुधवार, जुलाई 3, 2024

LATEST NEWS

Train Info

बारिश से नदी-नाले उफान पर, रास्ते रुके, बांध के गेट खुले, नर्मदा का जलस्तर बढ़ा

मदन शर्मा, नर्मदापुरम/इटारसी। बीते चौबीस घंटे से भी अधिक समय से जारी बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई नदी-नाले उफान पर हैं। नर्मदा नदी (Narmada River) को प्रभावित करने वाले दो बड़े बरगी बांध (Bargi Dam) और तवा बांध (Tawa Dam) के गेट खुले हैं। कई रास्ते बंद हो गये हैं, निचली बस्तियों में पानी भर गया है, बिजली व्यवस्था ध्वस्त है, जिसे दुरुस्त करने बिजली विभाग के कर्मचारी जोखिम उठाकर काम कर रहे हैं। नर्मदापुरम-हरदा (Narmadapuram-Harda) मार्ग बीती रात 9 बजे से बंद है, इधर माचना नदी (Machna River) के पुल पर से भी पानी ऊपर से बह रहा है।

देर रात इटारसी रेलवे स्टेशन (Itarsi Railway Station) से नयायार्ड मार्ग पर रेलवे पुलिया (Railway Culvert) पर से पानी बहने से यह मार्ग कई घंटे बंद रहा है। कुछ लोगों ने जोखिम उठाकर पुल पार किया है। तवा बांध का जलस्तर 1166 से कम होने के बाद गेट की ऊंचाई घटा दी गई है। आज सुबह 9 बजे 13 गेट की ऊंचाई 19 फिट कर दी है जिनसे 2 लाख 17 हजार 906 क्यूसेक (Cusack) पानी तवा नदी में छोड़ा जा रहा है। नर्मदापुरम (Narmadapuram) में सेठानी घाट (Sethani Ghat) का जलस्तर सुबह 8 बजे 961.80 फीट था। जलाशयों की बात करें तो तवा बांध का जलस्तर 1166 से नीचे 1165.20 फीट, बरगी का 422.95 मीटर जो निर्धारित 422.76 से अधिक है। बारना का जलस्तर निधारित 348.55 से नीचे 347.59 मीटर था। नदी-नाले उफान पर बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में बने नए सिस्टम (System) से जिला तरबतर हो गया। सीजन की पहली झड़ी से धुंआधार बारिश ने नदी नालों को उफान पर ला दिया।

तवा जलाशय से छूटने वाले पानी से नर्मदा उफान पर है। वहीं बरगी बांध का पानी भी नर्मदापुरम में कुछ घंटों बाद पहुंचेगा जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने निचली बस्तियों को अलर्ट मोड पर रखा हैं। शनिवार को भी सुबह से रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी है। नर्मदापुरम में बीते 24 घंटो के दौरान 177.6 मिमी पानी और पचमढ़ी में 241.2 मिली पानी बरसा। पहाड़ी इलाकों और सारनी डेम से आने वाले पानी से तवा जलाशय से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है। विदित हो कि जिले में गुरूवार रात से एक बार फिर मानसून मेहरबान हो गया है। जिसके चलते शुक्रवार को दिनभर झमाझम बारिश ने जिले को तरबतर किया। वहीं मौसम विभाग ने एक बार फिर जिले में भारी बारिश का अलर्ट दिया है।

शनिवार को भारी बारिश एवं रविवार को मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है। सुबह 9 बजे नर्मदा का जलस्तर 962.20 फीट दर्ज किया गया। जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी जारी है। जिले में कहां कितनी वर्षा जिले में पिछले चौबीस घंटे में औसत वर्षा 131.7 मिमी दर्ज हुई है। इनमें नर्मदापुरम तहसील में 177.6 मिमी, सिवनी मालवा 189 मिमी, इटारसी में 90 मिमी, माखननगर 102, सोहागपुर 99.6, पिपरिया 115.6, बनखेड़ी 89.4, पचमढ़ी में 241.2 और डोलरिया में 80.5 मिमी वर्षा दर्ज हुई है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!