इटारसी। तवानगर में बीएसएनएल मोबाइल नेटवर्क दो दिनों से बंद होने के कारण नागरिकों ने तवानगर बंद का आह्वान किया। इसके चलते बाजार बंद रहे और लोगों ने तवानगर नाके पर आवागमन अवरुद्ध कर दिया, जिससे परिवहन प्रभावित हुआ। स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह समस्या तवानगर में हमेशा बनी रहती है, जिससे जनता में रोष है।
बीएसएनएल इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं करता है। नागरिक बीएसएनएल की नेटवर्क समस्या से परेशान हैं और समाधान की मांग कर रहे हैं। जिस वक्त चक्काजाम चल रहा था, उसी वक्त लकड़ी से भरे ट्रक को निकालने के चक्कर में 3-4 सागौन के पेड़ काट दिए। आंदोलनकारियों ने वन विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी।
वाहन को रोका तो नाकेदार और अन्य कर्मचारी वहां से वाहन छोड़कर चले गये। आंदोलनकारियों का कहना है कि वाहन पर मौजूद कर्मचारी संतोषजनक जवाब भी नहीं दे सके। इस तरह की घटनाएं वन संपदा की सुरक्षा और संरक्षण के प्रयासों पर सवाल उठाती हैं। वन विभाग को जल्द से जल्द कार्रवाई करनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने चाहिए।