इटारसी। रॉयल ट्रिनिटी स्कूल को भोपाल में आयोजित ‘समावेश एजुकेटर कॉन्क्लेव 2025’ में एक प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान स्कूल को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यप्रणाली और ई-लर्निंग के लिए दिया गया है।
मध्यप्रदेश के 250 से अधिक स्कूलों में से रॉयल ट्रिनिटी स्कूल को इस सम्मान के लिए चुना गया है। विद्यालय की प्राचार्या सुश्री पिंकी राजपूत ने भोपाल में आयोजित समारोह में सीबीएसई के क्षेत्रीय अधिकारियों से यह पुरस्कार प्राप्त किया।
स्कूल प्रबंधन ने इस उपलब्धि के लिए आर्टेमिस एजु सॉल्यूशंस और सीबीएसई के क्षेत्रीय अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया है, जिन्होंने उनके प्रयासों को मान्यता दी और प्रोत्साहित किया। यह सम्मान स्कूल की शिक्षण गुणवत्ता और आधुनिक शिक्षा पद्धतियों के प्रति समर्पण को दर्शाता है।








