इटारसी। आरटीओ (RTO) का बसों का जांच अभियान जारी है और कमी मिलने पर वाहनों पर चालान किये जा रहे हैं। कलेक्टर नीरज कुमार (Collector Neeraj Kumar) के निर्देशानुसार आरटीओ अधिकारी निशा चौहान (RTO Officer Nisha Chauhan) के नेतृत्व में इटारसी बस स्टैंड (Itarsi Bus Stand) एवं जिले की विभन्न सड़कों पर बसों की सघन जांच की जा रही है।
आरटीओ ने नियम में लापरवाही बरतने वाली बसों पर चालानी कार्यवाही करते हुए 14 बसों को नियम विरुद्ध पर जाने पर 8000 को चालानी कार्यवाही तथा नियमों का पालन करने की चेतावनी दी है। जिन बसों में आपातकालीन खिड़की सही नहीं पाई गई, आपातकालीन खिड़की पर शीट पाई गई, प्राथमिक उपचार सामग्री, अग्निशमन यंत्र, चालक बिना वर्दी या अत्यधिक सावारी मिली उन बस ऑपरटरों से यथास्थान बसों की कमी को पूरा कराया गया।
आरटीओ अधिकारी निशा चौहान ने बताया कि आगामी दिनों में जिन बस ऑपरेटरों (Bus Operators) के द्वारा चेतावनी के बावजूद नियमों में सुधार नहीं किया जाएगा, ऐसी बसों पर जब्त कर परमिट (Permit), फिटनेस (Fitness) निरस्त की कार्यवाही की जाएगी।