आरटीओ जांच दल की कार्यवाही जारी, 76,500 का चालान एवं कर वसूला

Post by: Rohit Nage

Updated on:

नर्मदापुरम। आज शुक्रवार को कलेक्टर के निर्देशानुसार आरटीओ निशा चौहान के आदेश पर आरटीओ जांच दल ने नर्मदापुरम शहर सहित सिवनी मालवा तथा पिपरिया तहसील में जांच अभियान चलाया जिसमें वाहनों के संपूर्ण दस्तावेज सहित गाडिय़ों में कमियां मिलने पर चालानी कार्यवाही की गई। जांच में 1 वाहन बिना एचएसआरपी नंबर प्लेट, 2 वाहन बिना फिटनेस, 2 वाहन बिना बीमा, 3 वाहन ओवर हाइट, 14 अन्य वाहनों में कमियां पाई गई, साथ ही अन्य 10 वाहनों पर टैक्स बाकी पाया गया, जिन पर कार्यवाही करते हुए 76,500 हजार रुपए का चालान किया गया।

आरटीओ जांच दल द्वारा लगातार वाहनों पर कार्यवाही की जा रही है। प्रत्येक छोटे तथा बड़े वाहनों की जांच करते हुए कार्यवाही की जा रही है। आगामी दिनों में और अधिक कार्यवाही जिले में अपूर्ण वाहनों पर किया जाएगा, ऐसी कार्यवाही दिन तथा रात्रि में लगातार की जाएगी। जांच दल के द्वारा वाहन स्वामियों को सख्ती के साथ हिदायत दी जा रही है की वाहनों के संपूर्ण दस्तावेज तथा वाहन की सही स्थिति में ही वाहनों का संचालन करें। आरटीओ निशा चौहान ने बताया कि आरटीओ जांच दल की टीम प्रत्येक तहसील में आगामी दिनों में जाकर वाहनों की जांच करेगी तथा जिन वाहनों में कमी पाई जाएगी ऐसे वाहनों की कमी को पूरा करते हुए चालानी कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!