नर्मदापुरम। बुधवार को नर्मदापुरम (Narmadapuram) शहर के स्थानीय बस स्टैंड (Bus Stand) पर शिवहरे ट्रेवल्स के कार्यालय में प्रात: 9 बजे से बस वाहन चालकों एवं कंडक्टरो का यातायात सुरक्षा सप्ताह के तहत निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन कलेक्टर के निर्देशानुसार निशा चौहान (Nisha Chauhan) जिला परिवहन अधिकारी नर्मदापुरम के नेतृत्व एवं डॉक्टर राजेश माहेश्वरी (Dr. Rajesh Maheshwari) आरएमओ/सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय नर्मदापुरम के मार्गदर्शन पर लगाया गया।
इस शिविर के सफल आयोजन के लिए प्रायोजक कपिल फौजदार (Kapil Faujdar) एवं संजय शिवहरे (Sanjay Shivhare) ने वाहन चालकों को नेत्र परीक्षण हेतु प्ररित किया। निशुल्क नेत्र जांच शिविर में 70 वाहन चालकों का नेत्र जांच की। इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य विभाग से विलास कुमार नीले उप जिला कार्यक्रम प्रबंधक (अंधत्व) आरके वर्मा, जेपी सोना नेत्र सहायक, आदर्श यादव, प्रतीक यादव नर्सिंग आफिसर, जिला परिवहन अधिकारी निशा चौहान के साथ दीपक उपाध्याय परिवहन आरक्षक, सुनील मुदगल भी उपस्थित रहे।
इस शिविर में अभिषेक रघुवंशी वाहन चालक को जांच करने पर हाई ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर लेवल अधिक पाया गया जिन्हें शीघ्र जिला चिकित्सालय नर्मदापुरम में इलाज करवाने हेतु परामर्श एवं जानकारी दी गई।