इटारसी। मां खेड़ापति मन्दिर ट्रस्ट और श्री सांई सेवा समिति, पुरानी इटारसी के तत्वावधान में इस वर्ष भी 31 दिसंबर को साईं बाबा की पालकी, मूर्ति स्थापना दिवस और भंडारा का आयोजन किया जाएगा।
पालकी यात्रा हनुमाधान मंदिर से निकाली जाएगी। आयोजन समिति के अनुसार 31 दिसंबर, सुबह 9 बजे से सांई बाबा की पालकी यात्रा हनुमान धाम मंदिर ओवरब्रिज से प्रारंभ होगी और समापन मां खेड़ापति मंदिर पुरानी इटारसी में होगा।
इस दौरान यहां महा अभिषेक और हवन के बाद शाम 4 बजे से भंडारा होगा।