यात्रीगण कृपया ध्यान दें, संपर्क क्रांति ट्रेन चलेगी अब इन डिब्बों के साथ

Poonam Soni

भोपाल। रेल प्रशासन ने गाड़ी संख्या 06249/06250 यशवंतपुर-हजरत निजामुद्दीन-यशवंतपुर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस स्पेशल (Sampark Kranti Express Special) की सेवा में विस्तार करने के साथ एलएचबी डिब्बों के रेक से चलाने का निर्णय लिया है।
गाड़ी संख्या 06249 यशवंतपुर-हजरत निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस स्पेशल 27 अक्टूबर 2021 से आगामी सूचना तक यशवंतपुर स्टेशन से तथा गाड़ी संख्या 06250 हजरत निजामुद्दीन-यशवंतपुर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस स्पेशल 30 अक्टूबर 2021 से आगामी सूचना तक हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से एलएचबी डिब्बों के साथ चलेगी।
एलएचबी डिब्बों की इस गाड़ी में 2 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 5 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 6 शयनयान श्रेणी, 2 सामान्य श्रेणी, 1 पैंट्री कार, 2 पार्सल वान एवं 2 जनरेटर कार सहित कुल 20 डिब्बे रहेंगे। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विजय प्रकाश ने बताया कि मेक इन इंडिया पहल के तहत तैयार एलएचबी डिब्बे पारंपरिक (आईसीएफ) डिब्बों की तुलना में काफी आरामदायक और अधिक सुरक्षित होते हैं। इनमें उच्च गति क्षमता होती है और वजन में हल्का होते हैं। इन कोचों की एन्टी क्लाइंबिंग विशेषताएं दुर्घटनाओं के दौरान उन्हें ढेर होने से रोकती हैं। इससे यात्रियों को नुकसान कम होने की संभावना रहती है। नए डिजाइन में तैयार किये यह कोच यात्रा का सुखद एहसास कराते हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!