इटारसी/होशंगाबाद। जिले में सैंपलों का आंकड़ा एक लाख पार कर गया है। इसके साथ ही आज 147 नये प्रकरण सामने आये हैं। अब तक जिले में करायी और जिले से बाहर करायी गयी जांच की संख्या एक लाख 621 पहुंच गयी है। आज कुल 685 सेंपल एकत्र किये हैं।
आज कुल कोरोना पॉजिटिव 147 केस हैं जिनमें होशंगाबाद में 47, इटारसी में 39, सिवनी मालवा में 09, सोहागपुर में 02, पिपरिया में 07, बनखेड़ी में 07, केसला में 21 ,डोलरिया में 04 और बाबई में 11 हैं। आज 154 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज किये गये हैं और आज जो सेंपलों की रिपोर्ट मिली है उनमें 389 रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। एक लाख सेंपलों में से 96,559 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है जिसमें 87,738 नेगेटिव और 7252 पॉजिटिव हैं।
कुल एक्टिव केस
जिले में कुल एक्टिव केस 1435 हैं, जिसमें से 535 का उपचार विभिन्न कोविड केयर सेंटर्स में चल रहा है जबकि 66 लोग जिले से बाहर उपचार करा रहे हैं। शेष लोग होम आईसोलेशन (Home isolation) में अपना उपचार ले रहे हैं।