इटारसी। कोरोना संक्रमितों (Corona infected) के क्षेत्र में नगर पालिका का अमला सेनेटाइजेशन का कार्य कर रहा है। आज सोमवार को कई क्षेत्रों में टैंकर के माध्यम से सोडियम हाइपोक्लोराइट (sodium hypochlorite) से सेनेटाइजेशन किया गया।
नगर पालिका के स्वच्छता अमले से मिली जानकारी के अनुसार आज कावेरी एस्टेट, बिन्द्रा वाली गली, नई गरीबी लाइन, बैंक कालोनी, नाला मोहल्ला, ग्वालबाबा, फकीर मोहल्ला, दीवान कालोनी, ट्रैक्टर स्कीम, वेंकटेशनगर, हाउसिंग बोर्ड कालोनी, शिवराज पुरी कालोनी में सेनेटाइजर का छिड़काव किया गया।
नपा कर रही कोरोना संक्रमितों के क्षेत्र में सैनिटाइजेशन

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
