ढोल प्रतियोगिता में सरस्वती पार्टी प्रथम, शेर भी जमकर नाचे

Post by: Rohit Nage

इटारसी। नगर पालिका परिषद इटारसी (Municipal Council Itarsi) ने दशहरा उत्सव के अंतर्गत परंपरागत ढोल प्रतियोगिता एवं शेर नृत्य प्रदर्शन का ऐतिहासिक आयोजन किया। समारोह के मुख्य अतिथि नगर पालिका के कार्यालय अधीक्षक संजय सोहनी (Sanjay Sohni) एवं सामाजिक कार्यों से जुड़े राकेश पांडे (Rakesh Pandey) ने पुरस्कार बांटे।

सरस्वती ढोल पार्टी (Saraswati Dhol Party) लगातार तीसरी बार राज्य स्तरीय प्रथम विजेता रही। द्वितीय पुरस्कार साईं ढोल (Sai Dhol) पार्टी पुरानी इटारसी (Old Itarsi) को दिया एवं तृतीय पुरस्कार धमाल ढोल पार्टी (Dhamaal Dhol Party) एवं चतुर्थ पुरस्कार श्याम ढोल पार्टी (Shyam Dhol Party) को दिया। प्रथम पुरस्कार में दस हजार रुपये की राशि, ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र दिया।

द्वितीय स्थान पर 7 हजार रुपये की राशि, ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र, तृतीय स्थान पर 5 हजार रुपये की राशि, ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र दिया एवं चतुर्थ स्थान पर 3 हजार रुपये की राशि, ट्राफीएवं प्रमाण पत्र दिया। शेर नृत्य प्रदर्शन में वंश काकोरिया, कुणाल भाट, प्रताप भाट, निधान भाट, राजीव भाट, हेमंत मेहरा, प्रांशु सिंह, नमन भाट, राहुल मेहरा, पर्व चौहान, आर्यन भाट, राजवीर राव ने शेर नृत्य में भाग लिया। मयंक क्लोसिया, यमन खरारे को सहयोग के लिये प्रमाण पत्र दिए।

Leave a Comment

error: Content is protected !!