सारिका ने राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में किया विज्ञान कविता पाठ
इटारसी। मंच, दर्शक, अध्यक्ष, संचालक, कविता पाठ, श्रोताओं की वाहवाही। सबकुछ था, लेकिन ये कविताएं श्रंगार या वीर रस की न होते हुए विज्ञान रस की थी।
भारत सरकार (Indian Government) के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (Department of Science and Technology) के विज्ञान प्रसार द्वारा रविन्द्र भवन में आयोजित इस राष्ट्रीय विज्ञान कवि सम्मेलन (National Science Poetry Conference) में मध्य प्रदेश की नेशनल अवार्ड (National Award) प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने प्रधानमंत्री (Prime Minister) के सन्देश जय अनुसंधान के आह्वान को गीतों के माध्यम से बताया। इसके साथ ही अब भविष्य की सागरीय उर्जा के भी महत्व को अपनी कविता में पिरोया।
इस कार्यक्रम में मेपकस्ट के महानिदेशक डॉक्टर अनिल कोठारी के मुख्य आतिथ्य में राष्ट्रीय कवि सुरेश नीरव, शंभु शिखर, ख्याति प्राप्त संचालन मावर्धन कंठ ने किया। देश के वैज्ञानिक कपिल त्रिपाठी, तारिक बदर, नवनीत गुप्ता व अन्य वैज्ञानिक उपस्थित थे।