इटारसी। सरपंच और पूर्व सरपंच आज विधायक कार्यालय पहुंचे और गांव के लिए रोड मरम्मत का निवेदन किया। उन्होंने दो पहुंच मार्ग के हालात से विधायक को अवगत कराते हुए मरम्मत के लिए विधायक निधि से राशि की मांग की।
ग्राम पंचायत रंढाल के सरपंच खुशीलाल आठनेरे, पर्रादेह के पूर्व सरपंच कन्हैया लाल वर्मा और विजयराम मीना ने आज नर्मदापुरम में विधायक कार्यालय पहुंचकर विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr.Sitasaran Sharma) से मुलाकात की और प्रधानमंत्री सड़क ग्राम खेड़ला से रंढाल पहुंच मार्ग क्षतिग्रस्त होने की जानकारी देकर रोड की मरम्मत कार्य हेतु निवेदन किया।
इसी तरह से प्रधानमंत्री सड़क से पर्रादेह पहुंच मार्ग को भी मरम्मत की दरकार है। इसकी जानकारी के लिए भी विधायक डॉ. शर्मा (MLA Dr. Sharma) से मांग की गई है। इस दौरान ग्राम के स्कूल परिसर की बिल्डिंग का सुधार कार्य सहित अन्य विकास कार्र्यों पर भी चर्चा की गई। विधायक डॉ. शर्मा (MLA Dr.Sitasaran Sharma) ने जनप्रतिनिधियों को बताया कि ग्राम पर्रादेह के स्कूल में प्रधानमंत्री महत्वपूर्ण योजना अंतर्गत राशि से विकास कार्य होगा।
इस अवसर पर जनपद पंचायत नर्मदापुरम के अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे, वीरेंद्र गौर, पुरुषोत्तम वर्मा भी उपस्थित रहे।