रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व ने पॉलीथिन बैग के प्रति जन जागरूकता रैली निकाली

नर्मदापुरम। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व नर्मदापुरम ने विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर पॉलीथीन बैग प्रतिबंधित होने एवं सतपुड़ा टाइगर रिजर्व द्वारा वर्ष 2022 में भारत के समस्त टाइगर रिजर्व में प्रभावी प्रबंधन एवं मूल्यांकन में द्वितीय स्थान प्राप्त होने पर पचमढ़ी नगर में जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

उक्त रैली में शासकीय माध्यमिक विद्यालय पचमढ़ी, केन्द्रीय विद्यालय, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, छावनी परिषद विद्यालय के छात्र-छात्राओ, वनविद्यालय के प्रशिक्षु वनरक्षक, पचमढ़ी नगरवासी, गाईड, टेक्सी मालिक चालक कल्याण संघ पचमढ़ी, पचमढ़ी होटल संगठन, एनसीबीएस पचमढ़ी, साडा पचमढ़ी, छावनी परिषद पचमढ़ी लगभग 500 से अधिक प्रतिभागी / विद्यार्थी उपस्थित रहे। रैली का शुभारंभ पचमढ़ी स्थित झंडा चौक से किया।

शिक्षिका छावनी परिषद विद्यालय वर्षा सोनी ने पृथ्वी दिवस के महत्व एवं इतिहास के बारे में बताया एवं छात्रा रागनी उइके, सोनिका उइके द्वारा पृथ्वी दिवस के बारे में बताया। इसके बाद वनरक्षक राजेश पटेल ने उपस्थितजनों, विद्यार्थियों को विश्व पृथ्वी दिवस शपथ दिलाई गई। जिसमें सभी द्वारा जल का दुरूपयोग न करने, नदी, तालाब, झरना गंदा न करने, वन, वन्य जीवों की रक्षा करने, पॉलीथीन बैग का उपयोग न करने तथा ईको फ्रेन्डली दिनचर्या अपनाने, पर्यावरण संरक्षण करने हेतु शपथ ली गई।

अध्यक्ष साडा पचमढ़ी कमल धूत एवं उपसंचालक सतपुड़ा टाइगर रिजर्व नर्मदापुरम संदीप फैलोज ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली बस स्टैंड पचमढ़ी से रवाना होकर धर्मशाला, सुभाष मार्ग, गांधी चौक, जवाहर चौक, केन्द्रीय विद्यालय, इंद्रप्रस्थ चौराहा होते हुये सीएम राइस स्कूल प्रांगण में समापन हुआ।

जवाहर चौक पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भारत स्काउड गाईड के छात्र छात्राओं द्वारा पृथ्वी को बचाने हेतु प्लास्टिक का उपयोग न करने, आसपास सफाई रखने, वनों की रक्षा करने हेतु संदेश दिया। सीएम राइस ग्राउंड पर सभी प्रतिभागियों को स्वल्पाहार दिया। छावनी परिषद के छात्र छात्राओ एवं एनसीबीएस पचमढ़ी के प्रतिभागियों ने नेकी की दीवार पर वॉल पेंटिंग के माध्यम से वन, पर्यावरण के संरक्षण हेतु जागरूक किया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News