शिक्षक भर्ती हेतु शेड्यूल जारी, जल्द शुरू होगी प्रक्रिया

Post by: Poonam Soni

जनजाति कार्य विभाग ने स्कूलों में माध्यमिक शिक्षक के रिक्त पदों की घोषणा की है।

भोपाल। मध्य प्रदेश (madhya pradesh) में कोरोना (corona) की वजह से स्थगित हुई उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया (Higher Secondary Teacher Recruitment Process) फिर से शुरू करने की तैयारी की गई है। इसके लिए जनजाति कार्य विभाग (Tribal Affairs Department) ने नया शेड्यूल (schedule) जारी किया है। वहीं जल्द ही उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

नए शेड्यूल के मुताबिक शिक्षकों की चॉइस फिलिंग 26 मार्च से शुरू होगी। जो 15 अप्रैल 2021 तक जारी रहेगी। वही उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती (Higher Secondary Teacher Recruitment) प्रक्रिया के लिए वेरिफिकेशन का काम 26 अप्रैल 2021 से शुरू किया जाएगा। वहीं डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (Document Verification) के लिए अंतिम तिथि 7 मई 2021 होगी। जबकि डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद डिपार्टमेंट द्वारा अंतिम सूची 23 मई 2021 को जारी की जाएगी।

उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती के निर्णय शेड्यूल देखने के लिए यहां क्लिक करें:

https://trc.mponline.gov.in/portal/Services/TRC/Tribal/HSS/index.aspx

जनजाति माध्यमिक शिक्षक के रिक्त पदों की घोषणा

इसके अलावा जनजाति कार्य विभाग ने स्कूलों में माध्यमिक शिक्षक के रिक्त पदों की घोषणा की है। जनजाति कार्य विभाग द्वारा संचालित स्कूल में कुल 5704 पद रिक्त बताए गए हैं। जिनमें से 25% पदों को आरक्षित किया गया है। वहीं 75% पदों पर माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।

विषयवार जिन पदों पर रिक्तियां निकाली गई। जिसमें हिंदी के 348 अंग्रेजी के अनुसार 40 गणित के 1783 संस्कृत के 695 सामाजिक विज्ञान के 493 और विज्ञान के 446 पद शामिल है। शिक्षक भर्ती पर आरक्षण में अनुसूचित जाति-जनजाति, पिछड़ा वर्ग उम्मीदवारों के लिए निर्धारित आरक्षण के अलावा मध्यप्रदेश के मूल निवासी महिला उम्मीदवारों के लिए 50% भूतपूर्व सैनिक के लिए 10 और मूल निवासी दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 6% सीट आरक्षित है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!