होशंगाबाद। जिले में प्राकृतिक सौंदर्यता के अकूत भंडार विद्यमान हैं। प्रकृति की इस सुंदरता से स्कूली बच्चों को रूबरू कराने वन विभाग द्वारा मंगलवार को आयोजित ‘आओ पेड़ पहचानें की थीम पर हर्बल पार्क में अनुभूति कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर स्कूली बच्चे शामिल हुए। इस मौके पर मुख्य वन संरक्षक आरपी राय (Chief Conservator of Forests RP Rai), कलेक्टर होशंगाबाद नीरज कुमार सिंह (Collector Hoshangabad Neeraj Kumar Singh), एसपी डॉ गुरकरण सिंह (SP Dr Gurkaran Singh) मौजूद रहे। अध्यक्षता वन मंडल अधिकारी लाल जी मिश्रा ने की। मास्टर ट्रेनर्स ने बच्चों को प्रकृति में पाए जाने वाले विभिन्न वृक्षों की प्रजातियों और वन्य प्राणियों की जानकारी दी। बच्चों को मोगली पात्र के आधार पर भालू, बगीरा एवं का नाम पर तीन टीमों में विभाजित कर पार्क का भ्रमण कराया।
मुख्य वन संरक्षक राय ने संबोधन में कहा कि अनुभूति कार्यक्रम में बच्चों को विभिन्न प्रजाति के वृक्षों एवं वन्य प्राणियों के की जानकारी दी जा रही है, जिससे यह बच्चे संदेशवाहक बन प्रकृति के महत्व तथा इसके संरक्षण एवं संवर्धन के लिए अन्य लोगों को भी प्रेरित कर सकेंगे। इको टूरिज्म बोर्ड द्वारा पूरे प्रदेश में 1000 अनुभूति कार्यक्रम से लगभग 1 लाख 25 हजार बच्चों को संदेशवाहक के रूप में तैयार किया जा रहे हैं। बच्चों को जिले के लालपानी, रांची और सहेली जैसे वनग्रामों का उदाहरण दिया।
कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) ने कहा कि जिलेवासी बहुत ही भाग्यशाली हैं, क्योंकि यहां प्राकृतिक सुंदरता की अकूत संपदा मौजूद हैं। जिले के तटीय क्षेत्रों, नदियों और ऊंची पहाडिय़ों पर अनेक दुर्लभ प्रजाति के वृक्ष पाए जाते हैं,जो प्रकृति प्रेमियों को आनंद देने के साथ ही अपना औषधि महत्व भी रखते हैं। वृक्षों का जीवन में महत्व जानने के लिए प्रकृति से जुड़ाव जरूरी है। कलेक्टर ने बच्चों को पर्यावरण के संरक्षण का संकल्प भी दिलाया। एसपी डॉ. गुरकरण सिंह ने कहा कि पर्यावरण के प्रति बच्चों को जागरूक करने अनुभूति कार्यक्रम वन विभाग की बहुत अच्छी पहल है। उन्होंने बच्चों से कहा कि अनुभूति कार्यक्रम के माध्यम से सीखी बातों को अपने जीवन में उतारे और पर्यावरण के संरक्षण के लिए अन्य लोगों को भी प्रेरित करें।
मास्टर्स ट्रेनर्स सम्मानित
अनुभूति कार्यक्रम के सफल आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए मास्टर ट्रेनर प्रोफेसर डॉ रवि उपाध्याय, आरके चौरे, राम नारायण मालवीय एवं दीपक यादव को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया।
बायोडायवर्सिटी क्विज में अर्जुन प्रथम
बायोडायवर्सिटी क्विज में छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में एसएनजी स्कूल के छात्र अर्जुन यादव प्रथम, गल्र्स स्कूल होशंगाबाद की छात्रा अंजलि मेहरा द्वितीय एवं एसएनजी स्कूल के छात्र अनुज झोस तृतीय रहे। रंगोली प्रतियोगी में भी विजेता रहे बच्चों को भी पुरस्कृत किया।
अशोक और जामुन के पौधे रोपे
मुख्य वन संरक्षक, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं वन मंडल अधिकारी ने हर्बल पार्क में पौधारोपण किया। अधिकारियों ने जामुन और अशोक के वृक्षों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान अधिकारियों ने बच्चों की बनाई आकर्षक रंगोली का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर एसडीओ वन विभाग शिव अवस्थी (SDO Forest Department Shiv Awasthi), डीएस डांगी (DS Dangi), वन विभाग के मास्टर ट्रेनर्स एवं बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।









