बुधवार, जून 26, 2024

LATEST NEWS

Train Info

स्कूल चले हम अभियान के अंतर्गत शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम कल से प्रारंभ होंगे

  • – सांसद एवं विधायक स्कूलों में पहुंचकर निभाएंगे सहभागिता

नर्मदापुरम। स्कूल चलें हम अभियान (School Chalen Hum Abhiyan) अंतर्गत शाला प्रवेश उत्सव 18 जून से शुभारंभ हो रहा है। स्कूल चलें हम अभियान 18 से 20 जून तक चलाया जाएगा। 18 जून को स्कूल चले हम अंतर्गत सांसद दर्शन सिंह चौधरी (MP Darshan Singh Choudhary) प्रात: 10:30 बजे चांदना स्कूल (Chandna School) में सहभागिता करेंगे एवं दोपहर 1:30 बजे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सांडिया (Government Higher Secondary School Sandia) में अपनी सहभागिता निभाएंगे। राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया (Rajya Sabha MP Smt. Maya Narolia) आईटीआई स्कूल (ITI School) में शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी। विधायक डॉ. सीता सरन शर्मा (MLA Dr. Sita Saran Sharma) कन्या स्कूल इटारसी (Girls School Itarsi) में सहभागिता निभाएंगे।

जिला शिक्षा अधिकारी एसपीएस बिसेन (District Education Officer SPS Bisen) ने बताया कि शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम जोर शोर से मनाया जाएगा। इस दिन बच्चों को शाला में प्रवेश कराया जाएगा। बच्चों को विशेष मध्यान भोजन दिया जाएगा। उन्होंने सभी संबंधित विकासखंड बीईओ और बीआरसी, संकुल प्राचार्य, प्रधान पाठक और जन शिक्षक को निर्देश दिए कि वह जनप्रतिनिधियों की सहभागिता स्कूलों में 18 से 20 जून तक सुनिश्चित करें। श्री बिसेन ने बताया कि स्कूल चलें हम अभियान 2024-25 के प्रथम चरण में कक्षा एक से कक्षा 12वीं तक विद्यालय में शत प्रतिशत नामांकन एवं गुणवत्ता युक्त शिक्षा सुनिश्चित की जाएगी। जून माह में विद्यार्थियों के शत प्रतिशत नामांकन एवं विभिन्न योजना हेतु पात्रता का निर्धारण किया जाएगा।

18 जून को जन-प्रतिनिधि शाला में सहभागिता करेंगे। स्कूल चलें हम अभियान में शाला के पूर्व विद्यार्थियों एवं जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा। ग्राम या बसाहट के शाला से बाहर रहे चिन्हित बच्चों का शाला में नामांकन एवं उनके अभिभावकों का शाला स्तर पर स्वागत किया जाएगा। समस्त शालाओं में विशेष मध्यान भोजन का वितरण विद्यार्थियों को किया जाएगा। 19 जून को सभी शालाओं में अभिभावकों के साथ शाला गतिविधियों पर चर्चा की जाएगी, जिसमें प्रमुख रूप से कक्षा वार विषय खंड, शैक्षणिक कैलेंडर, अध्ययन अध्यापन प्रक्रिया, अभिभावक शिक्षक बैठकों, सह शैक्षणिक गतिविधियों, शाला में उपलब्ध सुविधाओं आदि की जानकारी दी जाएगी। राज्य शासन की ओर से अभिभावकों को मुख्यमंत्री के द्वारा संबोधित पत्र भी दिया जाएगा।

कक्षा बार उपयोगी स्टेशनरी सामग्री की जानकारी अभिभावकों को दी जाएगी और निशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण विद्यार्थियों को किया जाएगा। 20 जून को भविष्य से भेंट कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, समाज के विभिन्न क्षेत्र के प्रसिद्ध, प्रभावशाली, प्रबुद्ध एवं सम्मानित व्यक्तियों को एक प्रेरक की भूमिका में विद्यार्थियों से भेंट हेतु आमंत्रित किया जाएगा। शाला में विद्यार्थियों से भेंट हेतु अन्य उच्च व्यक्तियों के लिए शाला चयन की ऑनलाइन सुविधा लिंक के द्वारा उपलब्ध रहेगी। शिक्षित, व्यक्ति किसी एक शाला का चयन कर विद्यार्थियों से भेंट हेतु जाएंगे। स्थानीय स्तर पर विशिष्ट उपलब्धियां हासिल करने वाले खिलाड़ी, साहित्यकार, कलाकार , संस्कृति कर्मी समाजसेवी , उद्योगपति, उन्नत एवं सफल किसान, व्यवसायी मीडिया और संचार मित्रों, सैन्य और पुलिस अधिकारी, वरिष्ठ शासकीय अधिकारियों आदि के मध्य उक्त कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा। आमंत्रित व्यक्ति इस दौरान विद्यार्थियों को एवं शाला को उपयोगी वस्तुएं भेंट कर सकेंगे।

Rashtra Bharti

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!