इटारसी। शालेय स्तरीय प्रतियोगिताओं (School level competitions) के लिए स्कूल के खिलाडिय़ों के इंतजार की घड़ी समाप्त हुई, अब शालेय प्रतियोगिता के कैलेंडर (calendar) घोषित हो गये हैं। इसके अंतर्गत विकासखंड की प्रतियोगिताएं 4 अगस्त से प्रारंभ होंगी। जिला स्तरीय प्रतियोगिता 9 अगस्त से तथा संभाग स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ 23 अगस्त से होगा।
इस वर्ष शालेय प्रतियोगिता में फीस नहीं देने वाले विद्यालयों के छात्रों को खेलने की पात्रता नहीं होंगे, छात्र को अपने विद्यालय में इस dpisports.in पोर्टल पर अपना पंजीयन कराना अनिवार्य रहेगा, जो बच्चे पोर्टल पर अपना पंजीयन नहीं कराएंगे, वे इस वर्ष प्रतियोगिता के लिए अपात्र रहेंगे।
मिनी 14 वर्ष से कम उम्र वाले खिलाड़ी की जन्मतिथि 01-01-2011, जूनियर (junior) 17 वर्ष से कम उम्र वाले खिलाड़ी की जन्म तिथि 01-01-2008 और सीनियर (senior) 19 वर्ष से कम उम्र वाले खेलने वाले खिलाड़ी की जन्मतिथि 01-01- 2006 से काम नहीं होना चाहिए। इस बार से जिला स्तरीय एवं संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों को प्रमाण पत्र ऑनलाइन (online) पद्धति से प्रदाय कराए जाएंगे।