---Advertisement---

कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन का कमाल है स्कॉच सिल्वर अवार्ड

By
On:
Follow Us

इटारसी। नगर पालिका इटारसी (Municipality Itarsi) को इस बार फिर स्कॉच सिल्वर अवार्ड-2023 (Scotch Silver Award-2023) प्राप्त हुआ है। यह प्रतिष्ठित अवार्ड है जो नवाचार और कुछ अलग हटकर करने पर दिया जाता है। इस बार यह अवार्ड बेस्ट मैनेजमेंट (Best Management) के लिए मिला है। अब बात, कि बेस्ट मैनेजमेंट पर मिले अवार्ड से क्या? यह कुशल निर्देशन का परिणाम है। तत्कालीन सीएमओ श्रीमती हेमेश्वरी पटले (Mrs. Hemeshwari Patle) ने इसे सफलता दिलाने काफी मेहनत की। उनके निर्देशन में ही यह उपलब्धि हासिल हुई है।

बकौल नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, श्रीमती हेमेश्वरी पटले ने ही इसकी शुरुआत की थी और लगातार मॉनिटरिंग (Monitoring) करके इसे बेहतर तरीके से निर्देशित किया कि यह प्रदेश स्तर पर सराहा गया। उनके नेतृत्व में नगर पालिका का सारा अमला पूरी ईमानदारी से जुटा रहा और निष्ठापूर्वक किये कार्य का परिणाम मिला है, स्कॉच सिल्वर अवार्ड के रूप में।

बता दें कि यह विगत तीन वर्षों से लगातार चल रहा है। जिलवानी में प्लास्टिक, पॉलिथिन, और ऐसे ही बेस्ट का बेहतर प्रबंधन करके कुर्सियां, बैंच, मेज, टाइल्स बनाये जा रहे हैं। नगर पालिका का यह नवाचार राजधानी भोपाल (Rajdhani Bhopal) में हुए अधिवेशन में न सिर्फ सराहा गया था, बल्कि नगरीय प्रशासन विभाग के अफसरों ने मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के अन्य निकायों से इटारसी नगर पालिका के इस नवाचार से प्रेरणा लेने को कहा था। आज जिलवानी में कबाड़ से जुगाड़ के अंतर्गत तैयार बैंच, कुर्सी, मेज और टाइल्स कई जगह काम आ रही हैं। बैंच नगर पालिका के पार्कों में लगायी गयी हैं तो श्मशानघाट शांतिधाम में भी अंतिम संस्कार में आए लोगों के बैठने के काम आ रही हैं। टाइल्स तालाब के पाथ-वे किनारे बतौर मॉडल लगाये गये हैं।

टीम भावना ने दिलायी उपलब्धि

दरअसल, इसके लिए पूरी टीम ने काम किया है। तत्कालीन सीएमओ श्रीमती पटले के निर्देशन में स्वच्छता विभाग की टीम में शामिल कमलकांत बडग़ोती, जगदीश पटेल ने लगातार मॉनिटरिंग की तो ऑनलाइन प्रजेंटेशन, आवेदन, साक्षात्कार में सुनील यादव की भूमिका रही। गुणवत्तापूर्ण प्रॉडक्ट तैयार करने का सारा दारोमदार प्रिंस वर्मा का रहा, जो सबसे अहम काम है।

इनका कहना है…

नगर पालिका की पूरी टीम और नागरिकों को साधुवाद। तत्कालीन सीएमओ श्रीमती हेमेश्वरी पटले ने इसकी शुरुआत की और नेतृत्व किया था, बाद के लोगों ने इसे आगे बढ़ाया। सारी उपलब्धि टीम भावना का परिणाम है, सबको बधाई।

पंकज चौरे, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद

स्कॉच सिल्वर अवार्ड मिलने की खुशी है। पूरी उपलब्धि टीम वर्क का परिणाम है। इस तरह के नवाचार बहुत जरूरी है तभी हम स्वच्छता के लिए किये जा रहे कार्यों में सफलता हासिल कर पाएंगे। इसमें सबका सहयोग रहा, सभी सहयोगियों को धन्यवाद और इटारसी नगर पालिका को बधाई।

हेमेश्वरी पटले, तत्कालीन सीएमओ

यह तत्कालीन सीएमओ पटले मैडम और नगर पालिका की टीम की मेहनत का परिणाम है। पूरी एक चेन रही और उनकी मेहनत से यह अवार्ड मिला है। हम इसे और आगे लेकर जाएंगे ताकि और भी कुछ बेहतर हो सके।

रितु मेहरा, सीएमओ इटारसी नपा

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!